MP News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को चुनाव हराने वाले भाजपा विधायक मधु वर्मा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
MLA Madhu Verma Heart Attack: मध्य प्रदेश के इंदौर की राऊ विधानसभा सीट भाजपा विधायक मधु वर्मा को आया हार्ट अटैक गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल इलाज जारी
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) की राऊ विधानसभा सीट से एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चुनाव हराने वाले भाजपा विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक (MLA Madhu Verma Heart Attack)आया है जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सीने में दर्द की शिकायत के बाद भाजपा विधायक मधु वर्मा (MLA Madhu Verma) को अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) बताया, मधु वर्मा को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. मधु वर्मा मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक राऊ विधानसभा सीट (Rau Assembly Seat) से भाजपा की विधायक हैं उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को 2023 के विधानसभा चुनाव में 35,522 मतों से चुनाव हराया था.
72 वर्ष के हैं विधायक मधु वर्मा
विधायक मधु वर्मा का जन्म 8 मार्च 1952 में हुआ था और वह 72 साल के हैं वर्तमान में वह भाजपा के सक्रिय नेताओं की सूची में शुमार है, मधु वर्मा इंदौर नगर निगम के सदस्य भी रह चुके हैं, जीतू पटवारी को चुनाव हराने के बाद विधायक मधु वर्मा मध्य प्रदेश के चर्चित विधायकों में आ गए हैं. विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक की जानकारी लगने के बाद उनके शुभचिंतक और भाजपा नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं.
3 Comments