Mauganj News: मऊगंज जिले वासियों को बड़ी सौगात, अब सिविल अस्पताल में होगा हार्ट अटैक के मरीजों का उपचार
केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत सिविल अस्पताल मऊगंज में अब होगा हार्ट अटैक के मरीजों का उपचार, डॉक्टरो ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
Mauganj News: मऊगंज जिले वासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है क्योंकि अब सिविल अस्पताल मऊगंज में हार्ट अटैक के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा, दरअसल अब तक हार्ट अटैक या हृदय संबंधित कोई भी समस्या होने पर मरीजों को तत्काल रीवा रेफर किया जाता था लेकिन अब मऊगंज सिविल अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीजों का उपचार हो सकेगा.
ALSO READ: मऊगंज और पांढुर्णा के बाद 56वा जिला बनाने की तैयारी शुरू, कलेक्टर से मांगा गया प्रतिवेदन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त STEMI – ACT परियोजना अंतर्गत मऊगंज सिविल अस्पताल में हृदय घात की जांच और निशुल्क उपचार भी किया जाएगा, अब तक मऊगंज सिविल अस्पताल में हार्ट अटैक से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई उपचार नहीं हो पता था जिसके कारण मरीज को तत्काल रीवा रेफर किया जाता था. मऊगंज से रीवा की दूरी 60 किलोमीटर है ऐसे में मरीजों को रीवा ले जाते समय कई बार वह रास्ते में ही दम तोड़ देते थे, समय पर उपचार न मिलने के कारण कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अब मऊगंज सिविल अस्पताल में इसका उचित इलाज हो सकेगा.
हार्ट अटैक के मरीज का सफलता पूर्वक हुआ उपचार
मऊगंज सिविल अस्पताल में दो दिन पूर्व हार्ट अटैक के मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया गया इस दौरान हार्ट अटैक से पीड़ित रोगी के थ्रोम्बोलाइज संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहे स्टेमी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आईसीएमआर नई दिल्ली से रक्त का थक्का घोलने वाले इंजेक्शन टेनेक्टाप्लेज से उपचार किया गया जिससे उसकी जान बचाई जा सकी.
मऊगंज सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान हार्ट अटैक के पीड़ित मरीज को रीवा के लिए रेफर किया गया जिसमें आईसीएमआर स्टेमी प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक डॉ केडी सिंह, प्रोजेक्ट अनुसंधान वैज्ञानिक श्री पर्वतराज के साथ एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ पंकज पाण्डेय की भूमिका महत्वपूर्ण रही इस दौरान डॉ पंकज पाण्डेय ने जिले के तमाम ऐसे पीड़ित रोगियों से हार्ट से संबंधित किसी भी पीड़ित रोगी को घबराहट, बेचैनी महसूस करना अथवा सीने में तेज दर्द उठना जैसी शिकायत होने पर समय रहते सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचकर नि: शुल्क अपना उपचार कराने की अपील की है.