Mauganj News: मऊगंज जिले में मोहन के गाय की तस्करी, ग्रामीणों ने घेरा वीडियो हुआ वायरल
मऊगंज जिले में सामने आया पशु तस्करी का मामला, पिकअप वाहन में ठूस-ठूस कर भरी जा रही थी मोहन की गाय

Mauganj News: मध्य प्रदेश में जिस गौ-माता की दुहाई देकर भाजपा सरकार सत्ता में आई थी आज वही गौ-माता कुछ लोगों के लिए मुख्य व्यापार बन चुकी है, जिन्हें गौ-तस्करी कर बूचड़खाने भेजकर मौत के घाट उतारा जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से मऊगंज जिले में सामने आया है जहां रात्रि के समय जब प्रशासन गहरी नींद में सो रहा था तभी गौ-तस्कर एक्टिव हुए और पिकअप वाहन में ठूस-ठूस कर मोहन की गायों को बेरहमी के साथ भर रहे थे.
ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपी कुछ क्षेत्रीय और कुछ बाहरी मवेशियों को पिकअप वाहन में लोड कर रहे थे वही ग्रामीणों के आने के बाद कुछ मौके से ही भाग निकले.
गौ-तस्करी का यह पूरा मामला मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर खेतौही के बीचो बीच सुनसान जगह में हो रहा था, जहां पिकअप क्रमांक MP17G4024 में बेरहमी के साथ मुंह और पैर बांधकर मवेशियों को ठूस-ठूस कर पिकअप में लोड किया जा रहा था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भतीजा बनाकर आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की वारदात
वीडियो हुआ वायरल
पिकअप वाहन में मवेशियों के लोड होने की जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग मवेशियों को लोड करने में लगे हुए थे, इस दौरान स्थानीय व्यक्ति पारस गुर्जर का भी नाम सामने आ रहा है, इसके अलावा वायरल वीडियो में मऊगंज निवासी कुछ तस्करों के भी चेहरे दिखाई दे रहे हैं.
तस्करी के लिए मशहूर हुआ मऊगंज जिला
मऊगंज जिला गडरा कांड के अलावा तस्करी के लिए भी पूरे प्रदेश भर में मशहूर हो चुका है, मऊगंज जिले में अब तक खनिज, शराब तस्करी, कफ सिरप तस्करी, गांजा तस्करी जैसे मामले सामने आते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार पशु तस्करी के मामलों ने भी उछाल मार दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में लग्जरी कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी, तीन गिरफ्तार
One Comment