Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी की पदस्थापना को लेकर फिर शुरू हुआ नया विवाद
मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल की पदस्थापना को लेकर फिर शुरू हुआ विवाद, सामने आया मऊगंज अधिवक्ता संघ

Mauganj News: मऊगंज जिले का मुख्य मऊगंज पुलिस थाना जिसकी कुर्सी को न जाने किसकी नजर लग चुकी है, अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि इस कुर्सी में बैठने के बाद कुर्सी का कोई एक पायदान हिलने लगता है, और कुर्सी में बैठा हुआ व्यक्ति अचानक किसी न किसी आरोप से घिर जाता है.
दरअसल मऊगंज पुलिस थाने में मौजूद थाना प्रभारी की कुर्सी पिछले कुछ वर्षों से अभिशापित सी नजर आ रही है, जैसे ही थाना प्रभारी इस कुर्सी पर बैठकर मऊगंज थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में समझने का प्रयास कर रहा होता है, लेकिन तभी उसका तबादला अथवा लाइन हाजिर का आदेश जारी हो जाता है.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कई महीनो से इस कुर्सी को लेकर छिड़ा हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा सनत द्विवेदी को लाइन अटैच करते हुए दूसरी बार राजेश पटेल को मऊगंज पुलिस थाने की कमान सौंप गई है,
यह वही राजेश पटेल है जिन पर 13 नवंबर 2024 को अधिवक्ता विपिन मिश्रा से अभद्रता करने का आरोप लगा था और बाद में इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में गांजा तस्करी का फैमिली बिजनेस, पति के बाद अब पत्नी भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजेश पटेल पर कूट रचित तरीके से दिल्लू प्यासी के ऊपर लूट का झूठा मुकदमा दर्ज करने का भी आरोप लगा था और बाद में अधिवक्ता विपिन मिश्रा से अभद्रता करने और कॉलर पकड़कर थाने से बाहर करने के भी आरोप लगे थे, मामला बिगड़ता देख पुलिस अधीक्षक ने इन्हें लाइन हाजिर करने के बाद पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे.
इस जांच की जिम्मेदारी मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे को दी थी पर हैरानी की बात यह है कि किसी भी बड़े मामले की जांच सिर्फ चंद घंटे में पूरी करने वाले मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे आज तक इस मामले की जांच पूरी नहीं कर पाए.
अधिवक्ता विपिन मिश्रा और थाना प्रभारी राजेश पटेल से जुड़े हुए इस विवाद की चिंगारी अब तक सुलग ही रही थी की,,, इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने दोबारा से राजेश पटेल को उसी थाने पर बैठा दिया, जिसके बाद अधिवक्ता संघ एक बार फिर से राजेश पटेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सामने आ गया है.
अधिवक्ता संघ ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मऊगंज एसपी से सवाल किए हैं कि आखिर जिस व्यक्ति की जांच अभी चल रही है उसे दोबारा से इस पुलिस थाने में कैसे पदस्थ कर दिया गया, फिलहाल अभी इस पूरे मामले में मऊगंज एसपी ने दो हफ्ते का समय मांगा है अधिवक्ता संघ ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं होती तो फिर हमें आगे की लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
मऊगंज अधिवक्ता संघ की नाराजगी के बाद अब एक बार फिर से मऊगंज थाना प्रभारी की कुर्सी डगमगाने के आसार दिखाई दे रहे हैं, अधिवक्ता संघ ने कहा है कि हम दो हफ्ते का इंतजार करेंगे और इसके बाद आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.
ALSO READ: Satna News: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा लापता..! शहर की दीवारों में लगे पोस्टर
One Comment