MP News: कारोबारी कैलाश खत्री के घर मिला नोटों का अंबार, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप – Kailash Khatri Bhopal
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हवाला कारोबार से जुड़े होने की सूचना पर पुलिस ने कारोबारी कैलाश खत्री (Kailash Khatri Bhopal) के घर मारा छापा, मिला नोटों का अंबार गिनती शुरू
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में पुलिस ने कारोबारी के घर छापेमारी में नोटों का अंबार बरामद किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोबारी कैलाश खत्री (Businessman Kailash Khatri) हवाला के कारोबार से जुड़ा हुआ है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के पंतनगर स्थित कारोबारी कैलाश खत्री के घर से हवाला का कारोबार चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान 5 और 20 के फटे पुराने नोट भी मिले हैं.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज कलेक्टर के निर्देश पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक को किया निलंबित
पुलिस के द्वारा छापामारी के बाद कारोबारी कैलाश खत्री (Kailash Khatri Bhopal) ने कहा कि मैं मनी एक्सचेंज का काम करता हूं इसी वजह से घर में इतना सारा पैसा है, फिलहाल पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस को मुखबिर से भारी मात्रा में कैश होने की सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है.
भोपाल में कारोबारी के घर से मिले नोटों के बंडल, नोटों से भरे मिले घर के पलंग, कटे-फटे नोट बदलने की आड़ में हवाला का भी काम करता है कारोबारी, कैलाश खत्री नाम का व्यापारी पंत नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है #BREAKING_NEWS #MPNEWS #VideoViral pic.twitter.com/CidV0faRhu
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 10, 2024
कारोबारी कैलाश खत्री अशोका गार्डन (Ashoka Garden Bhopal) स्थित अपने मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है एवं वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन भी करता है कैलाश खत्री के द्वारा बताया गया कि वह कटे-फटे नोटों को बदलने का काम करता है हालांकि वह अपने कारोबार के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका पुलिस नोटों की गिनती कर रही है और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के नाम से हो गया फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर को नोटिस जारी
One Comment