Madhya Pradesh

ADM Lakshmi Gamad: बंगले में तैनात पुलिस जवानों से एडीएम ने बुनवाई खाट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ADM Lakshmi Gamad viral video: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक वीडियो सामने आया है जहां अफसर के बंगले में तैनात पुलिस जवानों से एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अपनी खाट बुनवाई

नीमच: अफसर के बंगलों में तैनात पुलिस जवानों को क्या-क्या काम करना पड़ता है यह बात किसी से छिपी नहीं है, इसी तरह से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला अधिकारी एडीएम लक्ष्मी गामड़ (ADM Lakshmi Gamad viral video) अपने बंगले पर छुट्टी के दिन वर्दी धारी पुलिस कर्मियों से खाट बुनवा रही है.

ALSO READ: थानेदार बनकर अनारकली ने ठगे 70 हजार रुपए, वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले का है जहां एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अपनी पुरानी खाट को नए तरीके से बनवाने का फैसला लिया, इसके लिए उन्होंने अपने बंगले में तैनात वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को इस काम में लगा दिया और उसका वीडियो बनाकर एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद एडीएम की खूब आलोचना हुई मामला बिगड़ता देख एडीएम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ही डिलीट कर दिया.

ALSO READ: Mauganj News: मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा अल्प प्रवास पर मुंबई से पहुंचे मऊगंज

इस वीडियो में एडीएम लक्ष्मी गामड़ कहती हुई सुनाई दे रही है कि वह छुट्टी का उपयोग किस तरह से करती है उन्होंने अपने फेसबुक पर यह वीडियो पोस्ट किया था पर सबसे बड़ी बात यह थी कि उनकी इस खाट बुनने के लिए वर्दीधारी पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया मामला बिगड़ता देख एडीएम लक्ष्मी गामड़ के द्वारा इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया लेकिन तब तक लोगों ने अपनी प्रक्रिया दे डाली थी.

ALSO READ: डिप्टी कलेक्टर पर भृत्य महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!