Mauganj News: मऊगंज नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों ने कहा भेदभाव पूर्ण हुई कार्यवाही
मऊगंज नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई, प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए कई दुकानों को धराशाई कर दिया
मऊगंज नगर में आज अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चला दिया, गौरतलाप है कि मऊगंज नगर की सड़क को चौड़ा किया जाना है जिसके लिए बीच सड़क से 50 फीट दोनों तरफ की जमीन को खाली कराया जा रहा है, नगर परिषद के द्वारा नोटिस देकर 2 माह पहले से ही आक्रमण को खाली करने की चेतावनी भी जारी की गई थी.
नोटिस मिलने के बाद कुछ व्यापारियों ने तो अतिक्रमण हटा लिया लेकिन कई दुकानें अब तक संचालित हो रही थी जिसके बाद प्रशासन ने अचानक से बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए मऊगंज नगर के चाक मोड़ स्थित कई दुकानों को धराशाई कर दिया, इस दौरान व्यापारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच जुबानी झड़प भी देखने को मिली है.
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मऊगंज पुलिस थाने का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा अतिक्रमण गिरने की कार्यवाही शाम 5:00 तक निरंतर चलती रही, इस दौरान चाक मोड और आदर्श विद्यालय बरहटा मोड़ के समीप का अतिक्रमण ढहा दिया गया, अतिक्रमण गिराने की प्रक्रिया शुरू होते ही बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया क्योंकि कई बड़े व्यापारी 50 फीट के अंदर बड़ी-बड़ी हवेली खड़ी कर दुकान संचालित कर रहे हैं.
व्यापारियों ने लगाया भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप
मऊगंज नगर के चाक मोड़ स्थित कहीं दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से धराशाई कर दिया, जिसके बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हुआ, व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने भेदभावपूर्ण कार्यवाही की है बड़े व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत दी गई तो वहीं छोटे व्यापारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के ही उनकी दुकान गिरा दी गई.
झड़प का वीडियो आया सामने
मऊगंज नगर के चाकमोड़ स्थित वर्षों से संचालित कई दुकानों को प्रशासन ने चंद मिनट के अंदर ही धराशाई कर दिया, इस दौरान दुकान संचालकों और मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष के बीच जुबानी झड़प भी देखने को मिली है जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मऊगंज नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही, व्यापारियों ने लगाया द्वेष और भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप#mauganj #mauganjnews #VideoViral pic.twitter.com/43zGcoXF2U
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 7, 2024
ALSO READ: रीवा और उज्जैन में PPP मोड में बनाए जाएंगे IT Park, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का निर्देश
One Comment