Rewa News: मऊगंज जिले के इस गांव को गोद लेने के बाद रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया सौतेला व्यवहार
Rewa News: मऊगंज जिले के बहुती गांव को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने लिया था गोद, सांसद आदर्श ग्राम होने के बाद भी विकास कार्य जीरो

Rewa News: मऊगंज जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बहुती जो कलेक्टर कार्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने गोद लिया था. कागजों में सांसद आदर्श गांव के नाम से यह गांव जाना जाता है. पर गाव वालों को नही मालूम की रीवा सांसद ने इस गांव को गोद लिया है. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने गांव वालों के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
गांव में प्रवेश करते समय जगह जगह कचरे का ढेर उबर खाबर सड़क सहित कोई भी बदलाव यहा नजर नहीं आता.यहा के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी बंचित हैं.शासन द्वारा मिलने वाला राशन भी गरीबों को समय पर नहीं मिल रहा. स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र मे भी सांसद आदर्श ग्राम बनने के बाद भी यहा कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा. ग्राम पंचायत बहुती में 8वीं तक सरकारी स्कूल है हाईवे निर्माण में विद्यालय का भवन फस गया. लंबे समय से यहां ना तो हाईवे के लिंक रोड का निमार्ण हुआ और ना ही स्कूल का संचालन दूसरी जगह शुरू हुआ.
रीवा सांसद द्वारा गोद लिए गए ग्राम पंचायत बहुती के लोगों को यह पता नहीं है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उनके गांव में क्या विकास हुआ है. सांसद जनार्दन मिश्रा यहां राजनीति और दूसरे कार्यों के चलते आए लेकिन गांव के लोगों के साथ कभी आदर्श ग्राम योजना को लेकर उन्होंने संवाद तक नहीं किया.
सरपंच को भी नहीं मालूम
यहां के सरपंच को भी नही मालूम की इस ग्राम पंचायत को रीवा सांसद ने गोद लिया है. क्योंकि सरपंच का कार्यकाल 2 वर्ष बीतने जा रहे हैं. सांसद या अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया गया. कुछ समय पूर्व पानी सड़क नाली स्टाफडैम और तलाव के सुंदरीकरण के साथ स्कूल के उन्नयन की मांग ग्रामीण और सरपंच द्वारा उठाई गई थी पर ना अधिकारियों ने ध्यान दिया ना सांसद ने ध्यान दिया.
स्थानीय समाजसेवी मनोज मिश्रा ने कहां की आदर्श ग्राम की घोषणा अखबरों के माध्यम से पता चला था. लोगों को उम्मीद थी लेकिन संसद द्वारा कुछ भी नहीं किया गया. युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए खेल मैदान जरूरी है. गांव में सरकारी भूमि पर्याप्त है.
MP Breaking: मऊगंज जिले में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल






One Comment