Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट, सभी जिला कलेक्टरों को दिए गए यह निर्देश
MP Bharat Bandh मध्य प्रदेश में भारत बंद के आवाहन पर गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए समस्त जिलों के कलेक्टर कमिश्नर और एसपी को अलर्ट किया है
Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर मध्य प्रदेश में भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है जिसको लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है दरअसल सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से दलित संगठनों ने नाराज होकर भारत बंद (Bharat Band) का आवाहन किया है एवं उनके समर्थन में कांग्रेस बसपा सहित कई राजनीतिक पार्टियों भी मैदान में उतर गई है जिसको लेकर आज 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है.
लेकिन इसको लेकर शासन प्रशासन स्तर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टरों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ALSO READ: MP News: एमपी में अब ऑनलाइन भेजा जाएगा वारंट-समन, मध्य प्रदेश बना पहला राज्य
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए समस्त जिला कलेक्टरों, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया है एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं आदेश में कहा गया है कि भारत बंद के आवाहन को लेकर कोई भी अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए उचित कानून व्यवस्था रखी जाए.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासी संगठनों ने आरक्षण पर प्रहार बताया है जिसको लेकर देशभर के दलित और आदिवासी संगठन बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का आवाहन कर दिया, नेशनल फेडरेशन आफ दलित और आदिवासी आर्गेनाइजेशन ने एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों (SC-ST) और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए न्याय और समानता की मांग की गई है.
2 Comments