All New Tata Sierra: Hyundai Creta और MG Hector को कड़ी टक्कर देने 17 जनवरी को लांच होगी टाटा सिएरा, जानें डिटेल
घरेलू बाजार में टाटा अपनी तगड़ी दिखने बाली सिएरा को लांच करने बाली है जिसको जल्द ही लांच किया जाएगा. All New Tata Sierra कब लांच होगी और इसमें क्या फ़ीचर्स मिलेंगें, आइये जानतें हैं
All New Tata Sierra: घरेलू बाजार में एसयूवी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स अब एक और एसयूवी लांच करने जा रहा है. जो टाटा कर्व (Tata Curvv) और हैरियर (Tata Harrier) के बीच में फिट की जाएगी. इस एसयूवी को डीजल पेट्रोल के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा,
जो हुंडई क्रेटा और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों को तगड़ी टक्कर देने के लिए लांच की जा रही है. इस एसयूवी में आपको काफी ज्यादा फीचर्स और तगड़ी रोड प्रेजेंट देखने को मिलेगी. आइये All New Tata Sierra के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.
ALSO READ: Best Upcoming Cars in India 2025: भारत मे इस साल एंट्री लेंगी ये 5 तगड़ी कारें, जानें डिटेल
All New Tata Sierra Features
अपकमिंग एसयूवी Tata Sierra में दिए जाने बाले फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें टाटा कर्व में दिए जाने बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, प्रीमियम इंटीरियर के अलावा कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
ALSO READ: New Ford Everest 2025: फार्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने जल्द होगी इस एसयूवी की एंट्री, जानें डिटेल
All New Tata Sierra Launch Date
टाटा की नई एसयूवी टाटा सिएरा के लांच डेट की बात करें तो यह एसयूवी डीजल पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे पहले इलेक्ट्रिक अवतार में पहले लांच किया जाएगा,
और बाद में इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल में लांच किया जाएगा. लांच डेट की बात करें तो Tata Sierra को 17 जनवरी को लांच किया जाएगा.
ALSO READ: Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा