Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB 350 में कौन सी है पैसा बसूल आइये जानतें हैं
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और हौंडा की सीबी 350 की आजकल काफी चर्चा होती है. लेकिन 350 सीसी के सेगमेंट में अगर आप बाइक लेना चाहतें हैं तो आपके लिए इन दोनों बाइकों में कौन सी पैसा वसूल है आइये जानतें हैं

Royal Enfield Classic 350 VS Honda CB 350: रॉयल एनफील्ड और होंडा की यह दोनों बाइकें एक ही सेगमेंट में आती है और होंडा सीबी 350 को कंपनी ने हर पहलू के बारे में सोचकर डिज़ाइन किया है, जिससे यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 से हर मामले में मुकाबला कर सके.
350 सीसी के सेगमेंट में अगर आप एक क्रूजर बाइक लेना चाहते हैं, तो ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनके लिए कौन सी बाइक पैसा वसूल है या फिर इन दोनों बाइकों में क्या फीचर्स और क्या माइलेज मिलते हैं. आज इस आर्टिकल की मदद से हम इन दोनों बाइकों में मिलने वाले फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में जानेंगे.
Royal Enfield Classic 350 VS Honda CB डाईमेंशन
इन दोनों बाइकों के डाइमेंशन की बात करें तो
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लंबाई 2145 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1090 mm तथा व्हीलबेस 1390 mm हैं. अगर इस बाइक के वजन की बात करें तो 195 किग्रा है तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है.
- होंडा सीबी 350 के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 2207 mm, चौड़ाई 788 mm, ऊंचाई 1110 mm और व्हीलबेस 1441 mm है. होंडा सीबी 350 का कुल वजन 187 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है.
अगर डिटेल में बात करें तो होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से लंबी है, चौड़ी है और ऊंची भी है. इन दोनों बाइकों के व्हीलबेस की बात करें तो सीबी 350 का व्हीलबेस भी ज्यादा है और वजन क्लासिस 350 से कम है.
Hyundai Creta EV: जल्द भारत में हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी करेगी एंट्री, जानिए फीचर्स और डिटेल्स
इंजन
- होंडा सीबी 350 ( Honda CB 350) में 348 सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन बाला सिंगल सिलेंडर का इंजन मिलता है जिसमे 21 बीएचपी की पॉवर और 29 एनएम का टार्क मिलता है.
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ( Royal Enfield Classic 350) में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन बाला इंजन मिलता है जो 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 एनएम का टार्क जनरेट करता है.
कीमत
इन दोनों बाइकों की कीमत की बात करें तो
- Honda CB 350 की कीमत 1,99,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2,17,800 रुपये है.
- Royal Enfield Classic की कीमत 1,93000 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2,21000 लाख एक्स-शोरूम है.
Maruti EVX: भारत में जल्द आने बाली है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और डिटेल्स
माइलेज
- रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक में 37.7 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है
- और वहीं होंडा सीबी 350 में क्लेम माइलेज 42.17 kmpl है.