Nissan Petrol SUV: सलमान खान के बाद अब हर कोई खरीद पायेगा निसान पेट्रोल, जानें डिटल
घरेलू बाजार की नही अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एक एसयूवी ऐसी है जिसकी काफी चर्चा होती है. हम बात कर रहें हैं निसान पेट्रोल की, जिसको अब सलमान खान के अलावा हर कोई खरीद पायेगा. आइये डिटल से Nissan Petrol SUV के बारे में जानतें हैं.
Nissan Petrol SUV: सलमान खान ने हालहि ने निसान पेट्रोल को खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी यह एसयूवी बुलेट प्रूफ है जिसको उन्होने अपनी सुरक्षा को देखते हुए खरीदा है.हालाकि उनके पास एक पहले से निसान पेट्रोल है लेकिन उनकी नई पेट्रोल एसयूवी पहले से ज्यादा सुरक्षित है.
मिली जानकारी के अनुसार अब हर कोई निसान पेट्रोल को खरीद पायेगा. क्योंकि अब यह एसयूवी भारतीय बाजार में भी लांच हो सकती है. निसान की आने बाली एसयूवी पेट्रोल (Nissan Upcoming SUV Petrol) को कब भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी, आइये जानतें हैं.
Nissan Petrol SUV Price (निसान पेट्रोल एसयूवी की कीमत)
निसान पेट्रोल एसयूवी के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी को भारत मे इम्पोर्ट करके लाया जाएगा जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा होगी. कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 1.50 करोड़ से लेकर 2 करोड़ के आसपास हो सकती है.
ALSO READ: Upcoming Skoda Kylaq: बस कुछ दिन में लांच होने बाली है स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी, जानें डिटेल
Nissan Petrol SUV Launch Date (निसान पेट्रोल एसयूवी की लांच डेट)
निसान की अपकमिंग एसयूवी (Nissan Upcoming SUV) पेट्रोल के लांच डेट की बात करें तो इस बिग साइज एसयूवी को भारतीय कार बाजार में सितम्बर 2025 में लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला Land Rover Defender 130 से होगा.
ALSO READ: New Dzire Features: नई डिजायर में मिलेंगें ये सभी फीचर्स, कई डिटेल आई सामने
Nissan Petrol SUV Features (निसान पेट्रोल एसयूवी के फीचर्स)
निसान की अपकमिंग एसयूवी पेट्रोल में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो यह एक प्रीमियम एसयूवी है तो इसमें फीचर्स की कोई भी कमी नही होगी. इस एसयूवी में पेनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, प्रीमियम इंटीरियर, सॉफ्टटच इंटीरियर के अलावा फीचर्स के एक लंबी लिस्ट है.
2 Comments