Madhya PradeshRewa news

Rewa Govindgarh Train: रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी टला

रीवा गोविंदगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त रेलवे ने जारी किया आदेश, गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन (Govindgarh Railway Station) का उद्घाटन भी तला

Rewa Govindgarh Train: रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन को लेकर एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है दरअसल काफी लंबे अरसे से लोग गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के उद्घाटन और रीवा गोविंदगढ़ तक ट्रेन (Rewa Govindgarh Train) चलाई जाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से सभी को झटका लगा है क्योंकि गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन (Govindgarh Railway Station) का उद्घाटन अचानक टल गया है और इस रूट पर चलने वाली रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है.

दरअसल रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन को लेकर अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा रेलवे के द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा में सिलपरा व गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन (Govindgarh Railway Station) का निर्माण कार्य कराया गया था, खबर थी कि 30 नवंबर को इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है लेकिन रीवा गोविंदगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन (Rewa Govindgarh Passenger Train) को लेकर एक आदेश जारी किया गया है.

ALSO READ: Rewa Lokayukt Action: मऊगंज जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20,000 की रिश्वत लेते उपयंत्री और सचिव ट्रैप

रेलवे द्वारा रीवा गोविंदगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन की घोषणा को फिलहाल अभी कैंसिल कर दिया गया है रेलवे के द्वारा गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें रीवा गोविंदगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल करने की जानकारी मिली है

अग्रिम आदेश तक रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन निरस्त

रेलवे के द्वारा रीवा गोविंदगढ़ (Rewa Govindgarh Train) के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलने का आदेश जारी किया गया था आदेश में उल्लेख किया गया था की ट्रेन क्रमांक 58211 एवं 58212 के साथ नियमित ट्रेन 08211 एवं 08212 चलाई जाएगी लेकिन गुरुवार को जारी किए गए आदेश पर रेलवे के द्वारा फिलहाल इस ट्रेन को अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है जारी किए गए आदेश में रेलवे के द्वारा अब इस ट्रेन को निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है.

ALSO READ: Rewa Airport: इंतजार हुआ खत्म…! रीवा भोपाल हवाई सेवा शुरू, जानिए कितना लगेगा किराया

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!