Mauganj News: मऊगंज जिले के बहुती जलप्रपात ने उगली लाश, बैग से मिला सुसाइड नोट
घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा का मऊगंज जिले के बहुती जलप्रपात में मिला सब, बैग से बरामद हुआ सुसाइड नोट

Mauganj News: मम्मी पापा आप मेरी दुनिया है लेकिन मैं अपने कर्मों की वजह से दुनिया को छोड़कर जा रही हूं मऊगंज जिले से फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रोजाना की तरह घर से कॉलेज गई एक किशोरी अचानक लापता हो गई और फिर उसका शव दुसरे दिन बहुती जलप्रपात में मिला इस घटना के बाद हड़कंप मच गया,
क्योंकि जलप्रपात के किनारे छात्रा का बैग भी मिला और उसकी कॉपी में कुछ ऐसी बातें लिखी हुई हैं जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहुती प्रपात से सामने आया है जहां स्थानीय लोगों ने जलप्रपात के नीचे एक शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ALSO READ: Rewa Viral Video: आरक्षण खत्म करने को लेकर रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का वीडियो वायरल
सूचना मिलने के बाद नईगढ़ी थाना पुलिस प्रपात पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से प्रपात के नीचे उतरकर सव को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुटी हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रैना विश्वकर्मा उर्फ पार्वती पिता नंदलाल विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी रतनगवा थाना मऊगंज शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 घर से कॉलेज के लिए निकली थी.
रोजाना की तरह रैना दोपहर 2:00 बजे की बस से घर पहुंच जाया करती थी लेकिन जब रैना घर नहीं पहुंची तो पिता को चिंता हुई, पिता ने बार-बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा, कॉलेज पहुंच कर पिता ने पूछताछ की, पिता काफी देर तक कॉलेज में बैठे रह गए और अंत में उन्होंने देखा कि सारे के सारे छात्र अब कॉलेज से जा चुके हैं.
ALSO READ: PM E-Bus Yojna: एमपी को इस साल मिलेंगी 552 ई-बसें, भोपाल-इंदौर के अलावा इन 4 जिलों में होंगी संचालित
कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड ने भी कहा कि अब सारे के सारे बच्चे जा चुके हैं अंत में पिता थक हार कर मऊगंज पुलिस थाना पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट शाम 6:00 बजे मऊगंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई.
बाद में देर शाम घर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है जिसने बताया कि जलप्रपात के पास एक बैग मिला है जिसमें घर का नंबर नाम पता लिखा हुआ है, फोन पर यह सूचना मिलने के बाद पिता तत्काल बहुती जलप्रपात पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि यह बैग उनकी बेटी रैना का ही है.
इसके बाद प्रपात के आसपास पता तलाश करने लगे और सुबह चट्टानों के बीच सव दिखाई दिया, पिता ने कपड़े से बेटी की पहचान की है, जिसके बाद तत्काल नईगढी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सव निकालने के लिए पुलिस प्रपात के नीचे उतरी हुई है सव निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बैग से मिला सुसाइड नोट
इस दौरान जलप्रपात के किनारे पड़े बाग से एक नोट भी मिला है जिसमें छात्र ने अपने इस कदम की वजह कुछ और बताई है, इस नोट में यह भी लिखा है कि मैं इतने दिन के लिए ही दुनिया में आई थी किसी की कोई गलती नहीं जो भी बेहतर रही है वह खुद की वजह से कर रही है, छात्र ने लिखा है की मम्मी पापा आप मेरी दुनिया है लेकिन मैं अपने कर्मों की वजह से दुनिया को छोड़कर जा रही हूं फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.