Business News

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लांच, जानिए इस बार क्या कुछ खास मिल रहा है

भारत की लोकप्रिय कंपनी बजाज ने अपनी Pulser NS200 और Pulser NS 160 को लांच कर दिया है. आइये इस नई पल्सर के फीचर्स और कीमत के बारें में जानतें हैं

भारत के युवाओं की पहली पसंद कहीं जाने वाली बजाज ने अपनी Pulser NS160 और Pulser NS200 को लांच कर दिया है. इस बार पल्सर की इस NS सीरीज में डिजिटल डैशबोर्ड मिलने वाला है साथ ही आप नोटिफिकेशन अलर्ट को प्राप्त करने के लिए इसे अपने स्मार्टफोन को डिस्प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं.

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लांच, जानिए इस बार क्या कुछ खास मिल रहा है

Bajaj Pulser NS200 and Pulser NS160

भारत की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने भारत में अपने पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को अपडेट के साथ लांच कर दिया है इन दोनों बाइकों की कीमत क्रमशः 1.46 लाख रुपए और 1.55 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस बार इन दोनों बाइकों में नया एलसीडी डैश मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ आता है.

Mahindra Thar 5-door Launch Date: इंतजार खत्म, इस दिन होगी महिंद्रा थार 5 डोर लांच

.बजाज पल्सर के एनएस सीरीज को स्पोर्टी लुक के साथ-साथ पॉवर के लिए जाना जाता है. अपडेटेड एनएस सीरीज में इस बार छोटे मोटे कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे जिसके बाद यह बाइक और भी ज्यादा स्पोर्टी और फीचर्स से भरी हो जायेगी. अब आप इसके डिजिटल मीटर की अपने फ़ोन से कनेक्ट करके फ़ोन के नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकेंगे.

Pulser NS160 और Pulser NS200 में मिलेगा फुल LED सेटअप

बजाज की इन दोनों पॉपुलर बैइको में एलईडी हेडलाइट दिया गया है साथ ही इसके चारों ओर के डीआरएल अब लाइटनिंग बोल्ट शेप में मिलने बालें हैं. NS200 में भी चारों ओर एलइडी लाइटिंग देखने के लिए मिलती है इन दोनों बाइकों में Pulser N250 से मिलता जुलता इंडिकेटर दिया गया है जो फुल एलईडी सेटअप के साथ आता है.

38 साल पहले सिर्फ इतने में मिलती थी उस समय की भौकाली बाइक Royal Enfield Bullet

Pulser NS160 and Pulser NS200 की कीमत

बजाज की पल्सर 160 एनएस की कीमत 1.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है तथा इस बाइक का मुकाबला TVS Apache 160 4V के साथ होगा. बजाज पल्सर एनएस 200 की कीमत 1.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम है तथा इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache 200 4V से होगा.

Honda Activa बनी इस महीने नंबर 1, OLA, TVS और Suzuki को भी छोड़ा पीछे

Pulser NS 160 and Pulser NS 200 Mileage

बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक NS 160 और NS 200 में अच्छा माइलेज देखने के लिए मिलता है. पल्सर एनएस 160 में 52kmpl का माईलेज और वहीं पल्सर एनएस 200 में 40kmpl का माइलेज देखने के लिए मिलता है.

Ford New Patent In India: Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने के लिए Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!