Mileage Car In India: नवरात्रि और दीवाली में लाये सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली गाड़ियां. देखें लिस्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन में एक माइलेज बाली कार घर लाना चाहतें हैं तो नीचे बताई गई लिस्ट में 4 Best Mileage Car In India के बारे में बताया गया है. जानिए पूरी लिस्ट
Mileage Car In India: आज हर कोई एक फ़ीचर्स से भरपूर कार के साथ साथ एक माइलेज देने बाली कार खरीदना चाहता है. क्यों कि सिटी के बढ़ते ट्रैफिक के गाड़ियों का माइलेज काफी कम हो जाता है और अगर एक अच्छी माइलेज बाली कार होगी तो भी उसका कितना भी माइलेज कम होगा लेकिन वो फिर भी 15-18 के बीच मे माइलेज आसानी से दे सकती है.
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं और आप को अच्छा माइलेज भी चाहिए तो नीचे 4 कारों के बारे में बताया गया है जिसमे तगड़े फीचर्स के साथ अच्छा खासा माइलेज भी देखने को मिलता है. आइये Best Mileage Car in India के बारे में जान लेतें हैं.
BEST MILEAGE CAR IN INDIA ( बेहतरीन माइलेज देने बाली गाड़ियां)
1. Toyota Urban Cruiser Hyryder: फ़ीचर्स के साथ माइलेज बाली कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो, यह एसयूवी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इस गाड़ी में आपको क्लेम्ड 19.39Kmpl से लेकर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है.
2. Maruti Grand Vitara: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक फ़ीचर्स और माइलेज बाली एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं तो मारुति की यह प्रीमियम एसयूवी भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इस गाड़ी में भी आपको क्लेम्ड 19.05 Kmpl से लेकर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है.
3.Honda City Hybrid: अगर आपका प्लान एक सेडान कार लेने का है और आपको फीचर्स के साथ माइलेज भी चाहिए तो हौंडा सिटी एक बेहतर विकल्प है. इस सेडान कार में 23.38 Kmpl से लेकर 27.13 Kmpl का माइलेज मिलता है.
4. Maruti Swift: बेस्ट माइलेज कार इन इंडिया (Best Mileage Car in India) की चौथी कार की लिस्ट में एक हैचबैक को भी रखा गया है. स्विफ्ट में भी आपको सेगमेंट में काफी अच्छे फीचर्स और माइलेज मिल जाता हैं. स्विफ्ट में पेट्रोल और सीएनजी दोनो का विकल्प मिलता है. पेट्रोल वेरिएंट के यह गाड़ी 24.8 Kmpl और सीएनजी के साथ 32.85 km/kg का माइलेज देती है.