Madhya PradeshRewa news
Bhopal Rewa Samar Special Train: भोपाल से रीवा तक चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों पर दिया बड़ा तोहफा भोपाल से रीवा के बीच चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन - Bhopal Rewa Samar Special Train Time Table
Bhopal Rewa Samar Special Train: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियां में यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. यह ट्रेन भोपाल और रीवा के साथ-साथ बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना के लोगों को भी बड़ी राहत देगी.
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए भोपाल से रीवा समर स्पेशल ट्रेन (Bhopal Rewa Samar Special Train) चलने का निर्णय लिया है.` यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलाई जाएगी. समर स्पेशल ट्रेन को 15-15 दिन के ट्रिप पर चलने की मंजूरी मिली है.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
भोपाल रीवा समर स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल | Bhopal Rewa Samar Special Train Time Table
रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन क्रमांक 02173 भोपाल रीवा समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई 2024 प्रत्येक शनिवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 22:15 पर प्रस्थान करेगी और 23:08 पर विदिशा और अगले दिन रविवार को 00.20 बीना रेलवे स्टेशन होते हुए 7:20 पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह से ट्रेन क्रमांक 02174 रीवा रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अप्रैल से 27 जुलाई 2024 को प्रत्येक शनिवार रीवा रेलवे स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान करते हुए सतना मैहर कटनी होते हुए 18:45 पर बीना और 19:50 पर विदिशा रेलवे स्टेशन होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचेगी.
ALSO READ: रीवा जिले में पदस्थ ASI ने की भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जितने की अपील, पोस्ट वायरल
भोपाल रीवा समर स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज
भोपाल रीवा समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दोनों तरफ से बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी मुंडवारा मैहर, सतना रखा गया है. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से इन क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.
कोच कम्पोजीशन
भोपाल रीवा समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 44 डिब्बे लगाए गए हैं जिनमें से 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम सह- द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे.
One Comment