Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही फिलिंग स्टेशन को किया सीज

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बड़ी कार्यवाही की है, बायोडीजल को हाई स्पीड डीजल के नाम पर नियम विरुद्ध तरीके से बिक्री करने वाले पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने किया सीज

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बायोडीजल को हाई स्पीड डीजल के नाम पर बेचने वाले फिलिंग स्टेशन को सीज कर दिया है. कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बायोडीजल के संबंध में जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार एक निश्चित मात्रा में ही बायोडीजल को डीजल में मिलना चाहिए.

किसी भी बायोडीजल को डीजल कह कर बेचना बड़ी अनियमितता का संकेत है. यदि वाहनों में बायोडीजल यदि भर देते हैं तो उस वाहन का इंजन भी डैमेज हो सकता है. जांच में पाया गया कि मऊगंज थाना क्षेत्र के छिऊरिहा रावेन्द्र फिलिंग स्टेशन के पास बायोडीजल का लाइसेंस भी नहीं है.

ALSO READ: Rewa News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश

फिलिंग स्टेशन के द्वारा बिना लाइसेंस के ही बायोडीजल की बिक्री की जा रही थी और इसे गाड़ियों में भरा जा रहा था शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की गई और फिलिंग स्टेशन को चेक किया गया. शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए फूड एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा फिलिंग स्टेशन को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 13000 लीटर बायोडीजल था जिसे भी सीज करते हुए सैंपल लिए गए हैं.

ALSO READ: Rajya Shiksha Kendra Madhya Pradesh: राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश फिर होगी कक्षा 5वी और 8वीं की परीक्षा

फिलिंग स्टेशन से कलेक्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा इनकी जांच होगी और चेक किया जाएगा की इसमें बायोडीजल के अलावा अन्य कौन सा प्रोडक्ट मिलाया गया है. कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा विक्रय हेतु 2022 में जो निर्देश जारी किया गया है फिलिंग स्टेशन उसका भी उल्लंघन कर रहा है. क्योंकि बायोडीजल एवं डीजल एसेंशियल कम्युनिटीज एक्ट के तहत कवर होते हैं.

लेकिन इस फिलिंग स्टेशन के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि फिलिंग स्टेशन को नोटिस जारी की गई है और जवाब आने के बाद जो तथ्य मिलेंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी.

ALSO READ: Diamond Mine In Gwalior: रीवा मऊगंज के बाद अब ग्वालियर में हीरा मिलने के संकेत, सेटेलाइट से हुआ सर्वे

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!