Rewa News: रीवा में आबकारी विभाग को बड़ा झटका, नहीं हो सकी 19 मदिरा समूह दुकानों की नीलामी, जानिए अब कौन चलाएगा शराब दुकान
चुनाव आयोग की अनुमति के बगैर अब नहीं हो सकेगा रीवा और मऊगंज जिले की 19 मदिरा समूहो की नीलामी, आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांगी अनुमति
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आबकारी विभाग को बड़ा झटका लगा है क्योंकि आज मंगलवार को होने वाला मदिरा दुकानों का टेंडर निरस्त हो गया है. गौरतलब है कि देश में लोकसभा का चुनाव होना है जिसके लिए आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील हो गई है ऐसे में रीवा और मऊगंज जिले की कुल 19 मदिरा समूह की दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी है. आबकारी विभाग ने आज मंगलवार को टेंडर बुलाया था पर आदर्श आचार संहिता के चलते नीलामी की प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा.
पूर्व में मदिरा दुकानों की बोली के लिए कई बार टेंडर बुलाए गए पर मऊगंज जिले के हनुमना मऊगंज और नईगढी तीन समूह और रीवा जिले के 16 समूहों की मदिरा दुकानों का टेंडर लेने कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया. आज मंगलवार को फिर रीवा और मऊगंज जिले की 19 मदिरा समूह का टेंडर खुलने था पर लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से टेंडर की प्रक्रिया रोक दी गई है.
अब आबकारी विभाग ने टेंडर की अनुमति लेने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अब चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही टेंडर हो सकेगा. अगर चुनाव आयोग द्वारा अनुमति नहीं मिलती तो 1 अप्रैल से आबकारी विभाग को खुद मदिरा दुकानों का संचालन करेगा. क्योंकि 31 मार्च की मध्य रात्रि ठेकेदारों का टेंडर खत्म होने जा रहा है.
चुनाव आयोग से मागी गई अनुमति
आज मंगलवार को रीवा और मऊगंज जिले की मदिरा की दुकानों का टेंडर खुलने था पर आदर्श आचार संहिता की वजह से टेंडर को निरस्त कर दिया गया. अब आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुमति की मांग की है. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया पुनः शुरू हो सकेगी.
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा संभावित प्रत्याशी, आज जारी हो सकती है सूची
1 अप्रैल से आबकारी विभाग चलाएगा मदिरा दुकाने
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की वजह से अगर चुनाव आयोग द्वारा टेंडर की अनुमति नहीं देता तो 1 अप्रैल से आबकारी विभाग मदिरा दुकानों का संचालन करेगा. क्योंकि 31 मार्च को शराब दुकानों का टेंडर खत्म होने जा रहा है 1 मार्च से नए ठेकेदारों को दुकानें संचालित करना था पर मऊगंज जिले की तीन और रीवा जिले की 16 मदिरा समूह की दुकानों का टेंडर नहीं हो सका.
One Comment