Business News

Discount Offer: घर में लगाना है AC तो देखें लिस्ट, इन एयर कंडीशनर में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

बढ़ती गर्मी के मौसम में देश मे एयर कंडीशनर की काफी डिमांड बढ़ रही है. अगर आप भी घर में लगवाना चाहतें हैं AC तो इनमें मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

Discount Offer: गर्मी आते ही घर में एयर कंडीशनर एक जरूरत सी बन गई है. घर हो या ऑफिस, AC काफी ज्यादा जरूरी हो गया है. बढ़ती गर्मी में कूलर- पंखे किसी काम के नही साबित हो रहें हैं. ऐसे में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग साइटों में सस्ते और अच्छे एयर कंडीशनर सर्च कर रहा है.

ALSO READ: TVS Apache Blaze Of Black Edition: बजाज के होश उड़ाने टीवीएस ने अपाचे को नए अवतार में किया पेश, जानिए बाइक की खासियत

अगर आप भी अपने घर में लगवाना चाहतें हैं तो निचे दी गई लिस्ट में 1.5 टन की 3 स्टार और 5 स्टार बाले एयर कंडीशनर के बारे में बताया गया है जिनमे सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है. इस आर्टिकल की मदद से आप की खोज थोड़ी आसान हो जाएगी और आप अपने लिए एक अच्छा विकल्प चुन पाएंगे. इन 1.5 टन 3 स्टार और 5 स्टार एयर कंडीशनर में मिल रहा है तगड़ा Discount Offer.

ALSO READ: Tata Nexon में जल्द मिलने वाला है यह नया फीचर्स, महिंद्रा 3XO को मिल सकती है कड़ी टक्कर

1. LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024 Model

इस AC में मिल रहा है तगड़ा Discount Offer. अगर आपको अपने घर में 1.5 Ton का एयर कंडीशनर लगवाना है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्यों कि इसमें 52% का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 37,290 रुपये हो गई है.

2. Godrej 5-in-1 Convertible Cooling 2023 Model

इस एयर कंडीशनर में भी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसकी कीमत 31% डिस्काउंट के बाद 30,990 रुपये है.

3. Panasonic 7 in 1 Convertible with True AI Mode

पैनासोनिक के इस एयर कंडीशनर में 29% का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 44,990 हो जाती है. इसकी खास बात यह है कि यह एक 5 स्टार AC है.

4. Voltas 1.5 Ton 5 star Split Inverter AC

5 स्टार बाले इस एयर कंडीशनर में मिल रहा है 50% का Discount Offer, जिसके बाद इसकी कीमत 37,990 रुपये हो गई है.

5. Voltas 1.5 Ton 3 Star Split inverter AC

इस एयर कंडीशनर भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्यों कि इसमें आपको 51% का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर के बाद इसकी कीमत 33,449 रुपये हो गई है.

ALSO READ: Upcoming Sedans: भारत में जल्द Maruti Dzire के साथ एंट्री करेंगी ये 2 नई सेडान, जानिए डिटेल्स

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!