Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले वासी हो जाएं सावधान, दूध के नाम पर बिक रहा जहर

How To Check Purity Of Milk At Home: मऊगंज जिले में त्योहारों के बीच शुरू हुआ मिलावटी दूध का काला कारोबार, गहरी नींद में सोया जिला प्रशासन

Mauganj News: धनतेरस दिवाली का त्यौहार आने वाला है इससे पहले ही मऊगंज जिले में मिलावटी दूध का काला कारोबार शुरू हो गया है, दरअसल मऊगंज में दूध व्यापारियों द्वारा मिलावटी दूध की बिक्री करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, यह दूध विक्रेता नकली और जहर युक्त दूध घरों और डेरी में बेच रहे हैं. त्योहारों के समय यह काला कारोबार दिन दोगुना रात चौगुन फल फूल रहा है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.

त्योहारों से पहले सक्रिय हुए दूध माफिया

त्योहारों से पहले मऊगंज जिले में नकली दूध विक्रेता (माफिया) सक्रिय है जो केमिकल युक्त जहर के समान दूध लगातार बेच रहे हैं, हैरानी की बात यह है कि यह दूध दिखने में पूरी तरह से सामान्य दूध की तरह ही दिखाई देता है इसकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है, जिसे अलग-अलग केमिकल प्रोसेस से तैयार किया जाता है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुई धन वर्षा, यहां स्थापित होगा पतंजलि का प्लांट

दूध में होती है इन चीजों की मिलावट

दूध विक्रेता नकली दूध बनाने के लिए इसमें डिटर्जेंट, यूरिया, बोरिक एसिड, हाइड्रोजन पराक्साइड, मेलामाइन, फार्मेलिन, कास्टिक सोडा, नकली फैट, वेजिटेबल ऑयल और शुगर जैसी चीजों को मिलते हैं जिसके बाद यह दूध जहर बन जाता है, इस दूध को पीने से किडनी डिजीज, आंतों में सूजन, उल्टी दस्त, फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है.

इस तरह से होती है नकली दूध की पहचान

  • नकली दूध सफेद की जगह हल्का पीला या मटमैला हो सकता है.
  • नकली दूध की पनीर रबर जैसी दिखाई देती है.
  • नकली दूध सामान्य दूध के मुकाबले अत्यधिक गाढ़ा हो सकता है.
  • ताजा दूध में कोई गंध नहीं होती लेकिन नकली दूध में खटास और अप्रिय गढ़ हो सकती है.

ALSO READ: Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की विधानसभा क्षेत्र रीवा में टांग अड़ा रहे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज..!

गहरी नींद में सोया जिला प्रशासन

रीवा से अलग होकर मऊगंज को जिला बने लगभग 1 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अब तक यहां खाद्य विभाग का कोई भी कार्यालय स्थापित नहीं हुआ है और ना ही कोई खाद्य विभाग का अमला यहां दिखाई देता, जिसकी वजह से यहां नकली दूध का व्यापार तेजी के साथ फल फूल रहा है, इतना ही नहीं मऊगंज में जगह-जगह दूध डेरियां खुली हुई है जहां नकली दूध के साथ-साथ नकली पनीर तैयार किया जा रहे हैं यह सब कुछ जानते हुए भी जिला प्रशासन अनजान बनकर गहरी नींद में सोया हुआ है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!