Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर गरजा बुलडोजर, आंखों में आंसू और ठेलिया में गृहस्थी
मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर 50 वर्षों से स्थित अतिक्रमण पर आज बुलडोजर की कार्यवाही हुई जहां लोगों की आंखों के सामने ही उनकी गृहस्थी उजड़ गई

Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर लगभग 50 वर्षों से स्थित अतिक्रमण पर आज प्रशासन के द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही की गई, जहां एक और विकास के उद्देश्य से इस अतिक्रमण को गिराया गया तो वहीं दूसरी ओर इसकी कुछ दुखद तस्वीर भी सामने आई है जहां 50 वर्षों से इस भूमि में अपना आशियाना बना कर रह रहे लोगों को बेघर होना पड़ा.
तस्वीरों में कुछ लोग आंख में आंसू लिए और ठेलिया में गृहस्ती लोड कर उसे जगह को छोड़ते हुए नजर आए तो वहीं कुछ लोगों ने प्रशासन पर अतिक्रमण को लेकर आप भी लगाए हैं लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा भेदभावपूर्ण कार्यवाही की गई है.
सिविल अस्पताल मऊगंज की सरकारी भूमि पर कई लोगों ने आलीसान मकान बनवा लिया है पर प्रशासन के चश्मे में सिर्फ आधा एकड़ जमीन का अतिक्रमण ही दिखाई दे रहा है, वह भी जिसमें गरीब लोग निवास कर रहे हैं. कुछ लोगों का पक्का मकान भी बना है, आज 17 फरवरी को तहसीलदार सौरभ मरावी बुलडोजर लेकर पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण गिरने पहुंच गए.
लोगों को अपना सामान निकालने के लिए कहा गया जो गरीब परिवार थे वे अपना सामान ठेलो में लोड कर भाग निकले पर कई लोगों ने हाई कोर्ट का हवाला देकर तहसीलदार और उनके बुलडोजर को बैरंग लौटा दिया, तहसीलदार सौरभ मरावी ने कहा की लोगों को अतिक्रमण खाली करने के लिए नोटिस दी गई थी घरों में नोटिस भी चस्पा कराई गई थी पर अतिक्रमण खाली नहीं किए गए जिस वजह से इनका अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले को मिली सौगात, अब हर महीने दो दिन बैठेगा मेडिकल बोर्ड
अस्पताल की भूमि मे प्रधानमंत्री आवास
नगर परिषद मऊगंज द्वारा कई परिवारों को सिविल अस्पताल मऊगंज की सरकारी भूमि मे प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत किया गया था जहां लोगों ने नगर परिषद द्वारा मिली राशि से पक्के मकान का निर्माण भी कराया है, अब प्रधानमंत्री आवास लेने के बाद भी वे लोग बेघर हो गए हैं. कई परिवारों को विस्थापित करने के लिए जमीन का आवंटन भी किया गया है। जहां दो-दो ढिसमिल जमीन देने की बात की गई है पर वहां ना तो सड़क है ना ही बिजली पानी और ना ही बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल है.
ALSO READ: फॉर्च्यूनर की छत पर बैठकर युवक ने की पैसों की बारिश, मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आया वीडियो सामने
अस्पताल के भूमि के कई हिस्सों में है अतिक्रमण
मऊगंज सिविल अस्पताल के भूमि का अगर पुराना रिकार्ड देखा जाए तो कई हिस्सों में लोगों ने अतिक्रमण कर आलीशान मकान बना लिया है, जिसे देखने के लिए प्रशासन के चश्मे का लेंस भी काम नही कर रहा है. अगर सिविल अस्पताल की पूर्व के समय की भूमि खोजी जाए तो शायद इतनी भूमि रीवा के बिछिया जिला अस्पताल मे भी नहीं होगी.
2 Comments