MP News: महिला से जूता पहनने के मामले में नप गए चितरंगी एसडीएम, सीएम मोहन यादव ने की कार्यवाही
सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम ने महिला के हाथों पहनना जूता तस्वीर हुई वायरल तो रीवा प्रभारी कमिश्नर प्रतिभा पाल ने दे दिए जांच के निर्देश
MP News: सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम के द्वारा महिला से जूता पहनने के मामले में सीएम मोहन यादव ने बड़ी कार्यवाही की है. मोहन यादव ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अभी बांधवगढ़ एसडीएम (Bandhavgarh SDM) द्वारा कार सवारो के साथ मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ था. तो वही सिंगरौली जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम श्री असवनराम चिरावन का ठाटबाट ऐसा दिखाई दे रहा है की महिला कर्मचारी के हाथों जूता पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही एसडीएम ने सफाई दिये कि महिला कर्मचारी ने अपनी मर्जी से उन्हें जूते पहनाई थी.
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दौरान चितरंगी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे मध्य प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चितरंगी एसडीएम ने महिला कर्मचारी निर्मला देवी के हाथों जूते पहने. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, एसडीम ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी जिससे घुटने मोड़ने में दिक्कत हो रही थी,जूते के लेस खुले होने की बजह से महिला कर्मचारी ने जूते के लेस बाधे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की कार्यवाही
महिला कर्मचारी के द्वारा एसडीएम को जूते पहनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसडीएम पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के निर्देश भी दिए हैं.
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
अपने बयान में ही फांसे एसडीएम
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद एसडीएम खुद अपने बयान में फंस गए. अब एसडीएम साहब महिला कर्मचारी से बयान दिलाकर सफाई दिला रहे हैं,एसडीएम ने अपने बयान मे कहा कि जूते के लेस खुले हुए थे जिसे देख महिला कर्मचारियों ने बांध दिया पर वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एसडीएम साहब को महिला कर्मचारी ने जूता पहनाया फिर लेस बाधा. अब उस महिला कर्मचारी से भी एसडीएम सफाई दिला रहे हैं की पैर में चोट होने की वजह से साहब का घुटना नहीं मुड़ रहा था लैस खुला हुआ था मैं देखी और अपनी इच्छा से बांध दिया, बड़ा सवाल यह है कि जिस महिला कर्मचारियों ने डर के मारे एसडीएम को जूता पहना रही है वह भला एसडीएम के खिलाफ बयान कैसे देगी.
प्रभारी कमिश्नर ने जांच के दिए निर्देश
चितरंगी एसडीएम का महिला कर्मचारी के हाथों जूता पहनने का वायरल हुए वीडियो के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. मामले में रीवा संभाग प्रभारी कमिश्नर प्रतिभा पाल ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
One Comment