Madhya Pradesh

Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी

Pm Janman Yojana: उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंचे शहडोल, कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में पीएम जनमन कार्ड का किया विमोचन

Shahdol News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला आज शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में पीएम जनमन कार्ड (Pm Janman Yojana) का विमोचन किया है इसी के साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (deputy CM Rajendra Shukla) ने कलेक्टर कार्यालय शहडोल के परिसर से पीएम जनमन आई ई सी कैंपन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम जन-मन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत विशेष पिछड़ी हुई जनजातियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से प्रदाय की जा रही सुविधाओं सबको पक्का घर, हर-घर नल से जल, गाँव-गाँव तक सड़क, बिजली, शिक्षा, कौशल विकास, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका जैसी अन्य योजनाओं से अवगत कराया जाएगा.

पीएम जनमन योजना क्या है? – Pm Janman Yojana Kya Hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम जन मन योजना को उद्देश्य है की विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके और उनका जीवन भी सामान्य किया जा सके इसके लिए चिन्हित स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाता है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!