MP News: जिला शिक्षा अधिकारी ने भिखारियों को ढूंढने के लिए लगाई शिक्षकों की ड्यूटी, शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
भिखारियों को ढूंढने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की लगा दी ड्यूटी मामले में शिक्षक संघ द्वारा जताया गया विरोध
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भिखारियों को ढूंढने के लिए शिक्षकों और विद्यालय के प्राचार्य की ड्यूटी लगा दी अभियान मामला लंबा खिंचता हुआ नजर आ रहा है, दरअसल पुनर्वास नीति 2022 के तहत 22 मई से 9 जून तक बाल भिक्षा वृद्धि को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है बाल भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को चिन्हित करने के लिए कहा था. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और प्राचार्य की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी कर दिया था.
इस मामले को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है शिक्षकों ने विरोध के पीछे हाईकोर्ट द्वारा उसे डायरेक्शन का हवाला दिया है जिसमें गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने का आदेश जारी हुआ था, हालांकि बाद में शिक्षकों को इस मुहीम में शामिल होना पड़ा जिसके लिए वह अपने दल बल के साथ शहर के कोने-कोने में जाकर बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए कार्यवाही करते हुए नजर आए.
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर 22 मई से बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक शिक्षकों द्वारा चार बच्चों को पकड़ा गया है और उनके परिजनों को बुलाकर बच्चों के भविष्य को सवारने के लिए समझाइए दी गई है.