Madhya PradeshRewa news

Rewa News: विंध्य क्षेत्र वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, दिवाली और छठ पूजा के त्योहार पर चलेगी दोगुनी स्पेशल ट्रेन

Dipawali Chhath Special Train: दीपावली दशहरा और छठ पूजा के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने किया दोगुनी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, संपूर्ण विंध्य क्षेत्र वासियों को मिलेगा फायदा

Rewa News: विंध्य क्षेत्र वासियों को पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी सौगात दी है दरअसल आने वाले प्रमुख त्योहार दीपावली, दशहरा, छठ पूजा के त्यौहार (Dipawali Chhath Special Train) दौरान ट्रेनों में बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने दोगुनी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिसकी तैयारियां की जा रही है रेलवे की ओर से सोमवार को चार जोड़ी फेस्टिवल ट्रेनों का ऐलान भी कर लिया गया है.

यह सभी स्पेशल ट्रेन मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए सतना एवं मानिकपुर रेलवे स्टेशन होकर चलाई जाएंगी जिससे संपूर्ण बिना क्षेत्र वासियों को फायदा होगा विंध्य क्षेत्र के जो लोग सूरत गुजरात मुंबई अथवा यूपी बिहार में रहते हैं उन्हें अब  स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिल पाएगी जिससे न सिर्फ ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होगी बल्कि कंफर्म टिकट भी मिल पाएगी.

ALSO READ: Rewa Airport को मिला DGCA का लाइसेंस, इस दिन से शुरू होगी यात्री विमान की उड़ान

 

एलटीटी मुंबई-वाराणसी विशेष (4 ट्रिप)

ट्रेन 01053 साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर व 6 नवम्बर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगली शाम 4.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन 01054 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर को रात 8.30 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और अगली रात 11.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। 20 एलएचबी कोच की यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी.

ALSO READ: Shahdol News: शहडोल की इस महिला डॉक्टर के वीडियो से भोपाल में मचा हड़कंप, बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

एलटीटी-दानापुर स्पेशल (8) ट्रिप)

ट्रेन 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28 अक्टूबर, 2 व 4 नवम्बर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी. ट्रेन 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27, 29 अक्टूबर, 3 व 5 नवम्बर को शाम 6.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगली रात 11.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. 20 एलएचबी कोच वाली यह ट्रेन दोपों दिशाओं में कल्याण, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., व आरा स्टेशन पर रुकेगी.

एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन 01043 साप्ताहिक 31 अक्टूबर, व 7 नवम्बर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगली रात 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. ट्रेन 01044 साप्ताहिक 1 व 8 नवम्बर को रात 11.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 7.40 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह गाड़ी रास्ते में कल्याण, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकेगी.

ALSO READ: MP Parisiman Ayog: मध्य प्रदेश में परिसीमन आयोग का हुआ गठन, अब नए सिरे से तय होगी सीमाएं

एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन 01045 साप्ताहिक विशेष 29 अक्टूबर व 5 नवम्बर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. गाड़ी 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर व 6 नवम्बर को शाम 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!