Rewa News: रीवा संयुक्त कलेक्टर की जांच दौरान मऊगंज जिले के छात्रावासो में मिली गड़बड़ी, अधीक्षकों को नोटिस जारी
रीवा अपर कलेक्टर की जांच दौरान मऊगंज जिले के एक दर्जन छात्रावासो में मिली व्यापक गड़बड़ी नोटिस जारी
Rewa News: रीवा संयुक्त कलेक्टर पीके पांडे के द्वारा मऊगंज जिले में छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान जिले के कई छात्रावास में व्यापक तौर पर अव्यवस्था पाई गई छात्रावास का हाल देखकर संयुक्त कलेक्टर पीके पांडे खुद आश्चर्यचकित रह गए.
क्योंकि शासन द्वारा जो भी सुविधा छात्रावास में उपलब्ध कराई जाती हैं वह जमीन स्तर पर दिखाई नहीं दी जिसके कारण संयुक्त कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही के संकेत भी दिए हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित
संयुक्त कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि आगामी जुलाई महीने में जब छात्र उपस्थित हो तब छात्रावास में किसी तरह की कमियां नहीं होनी चाहिए इस दौरान संयुक्त कलेक्टर पीके पांडे ने छात्रावास में साफ सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, हवा, भवन की सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जांच के दौरान यहां मिली कमियां
संयुक्त कलेक्टर को खुटहा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अधीक्षक रंगनाथ तिवारी संस्था के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए और कहा कि यहां दस्तावेज नहीं है, अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास ढेरा में संदीप श्रीवास्तव अधीक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे और कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे.
ALSO READ: MP News: शहडोल के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी लाल चतुर्वेदी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
महेन्द्र सिंह गहरवार अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास खैरा अभिलेख संस्था में उपलब्ध नहीं थे, ऋषिकेश पाण्डेय अधीक्षक अनसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास मऊगंज एवं दामोदरगढ़ संस्था में बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति रहे और कोई दस्तावेज भी नहीं मिला. शकुन्तला नीरत अधीक्षक उत्कृष्ट अनुसचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास मऊगंज बिना किसी सूचना के संस्था में अनुपस्थिति पाई गई, साथ ही यहां पर अव्यवस्था भी पाई गई.
ललिता साकेत अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास मऊगंज कोई भी अभिलेख संस्था में उपलब्ध नहीं थे एवं अधीक्षक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मऊगंज संस्था के कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे, उक्त सभी अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ALSO READ: MP Breaking: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी भीषण आग, मीटिंग हॉल सहित फर्नीचर जलकर खाक
One Comment