Madhya Pradesh

MP News: शहडोल के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी लाल चतुर्वेदी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश शहडोल जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशोरीलाल चतुर्वेदी को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है किशोरी लाल पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था

MP News: शहडोल के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी लाल चतुर्वेदी को व्योहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी लाल चतुर्वेदी जो धोखाधड़ी की एक मामले में लगातार 8 वर्षों से फरार चल रहे थे. जिनके ऊपर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था.

बुढ़ार निवासी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी लाल चतुर्वेदी जो शहडोल जिला पंचायत के पूर्व में उपाध्यक्ष थे, उनका कोयले का काफी लंबा काला कारोबार कई वर्षों से चल रहा है बुढ़ार में अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट के नाम से ट्रांसपोर्ट संचालित करते हैं। इनके खिलाफ वर्ष 2016 में शहडोल जिले के व्योहारी थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज हुआ था.

ALSO READ: MP Breaking: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी भीषण आग, मीटिंग हॉल सहित फर्नीचर जलकर खाक

18 अप्रैल 2016 को दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला

18 अप्रैल 2016 को बुढार स्थित अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट का मैनेजर अनिल कुमार शर्मा और ट्रांसपोर्ट के मालिक किशोरी लाल चतुर्वेदी ने अपने ट्रक क्रमांक एमपी 18 V 3357 मे अबैध रुप से कोयला लोड करते हुए फर्जी विल्टी तैयार कर कोयला सतना भेज रहे थे. व्योहारी पुलिस द्वारा पुलिस थाना के सामने लगाई गई चेकिंग दौरान पुलिस ने उक्त ट्रक को रोककर कोयला परिवहन से संबंधित कागजातों की पड़ताल किया तो विल्टी फर्जी पाई गई.

ALSO READ: Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

अवैध रूप से कोयले का परिवहन पाए जाने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 254/16 धारा 420, 467, 468, 471, 34 ताहि., 21(4) खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया था. ट्रक चालक घनश्याम मेहरा और ट्रांसपोर्ट मैनेजर अनिल कुमार शर्मा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार का लिया था, जबकि किशोरी लाल चतुर्वेदी अपने पावर और दबंगई के दम पर पुलिस की नजरों से फरार चल रहे थे.

ALSO READ: Rewa News: फरियादी को जूता मारने की बात कहने वाली चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी लाइन अटैच

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!