Rewa News: मऊगंज जिले में 10 करोड़ से अधिक का सहकारिता घोटाला मामले में पंजीयक ने संयुक्त आयुक्त से मांगी जानकारी
Mauganj Co-operative Scams: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बहुचर्चित 10 करोड़ से अधिक सहकारिता घोटाले मामले में जवाब तलब किया गया है, जिसमें सहकारिता पंजीयक ने संयुक्त आयुक्त से जानकारी मांगी है
Rewa News: मऊगंज जिले में 10 करोड़ से अधिक का हुए सहकारिता घोटाले (Mauganj Co-operative Scams) की फाइल भोपाल तलब की गई है, सहकारिता पंजीयक ने संयुक्त आयुक्त से पूरी जानकारी मांगी है. मऊगंज जिले की पांच सहकारी समितियां द्वारा संचालित बचत बैंकों में अमानतदारों की राशि गायब होने के मामले में हाल ही में एक नई रिपोर्ट मागी गई है.
सहकारिता विभाग के पंजीयक ने रीवा के संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिए हैं इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रीवा की शाखा पहाड़ी मऊगंज के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समितियां के अमानतदारो ने शिकायत दर्ज कराई थी. अमानतदारो का आरोप है कि उनके द्वारा समितियो मे जमा की गई राशि ना तो समिति के अधिकारी बता रहे है ना ही बैंक से कोई जानकारी प्राप्त हो रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा आईजी की दो टूक, शराब की पैकारी मिली तो जिम्मेदार होंगे थाना प्रभारी
इस पूरे मामले को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल द्वारा रीवा सहकारिता समिति में धरना प्रदर्शन किया गया था मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश मिलने के बाद विधायक ने धरना स्थगित कर दिया था इसके बाद रीवा और मऊगंज जिले के कलेक्टर पहुंचे थे विधायक को आश्वासन दिया गया था कि इस पूरे मामले की जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी.
ALSO READ: BSNL के इस रिचार्ज प्लान ने उडाये JIO, AIRTEL के होश, 160 दिनों तक मिलेगा 2GB DATA
10.61 करोड़ से अधिक की राशि गायब
इस पूरे मामले की जांच करने के लिए भोपाल मुख्यालय से जांच टीम का गठन किया गया था जांच टीम ने पाया है कि मऊगंज जिले की 5 प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति गौरी, हर्दी, हटवा, पटेहरा और देवरा में 3355 किसानों द्वारा जमा की गई 10.61 करोड़ से अधिक की राशि गायब हो गई, जिसके कारण अमानतदारों को उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जांच दल को निर्देशित किया गया था कि दोषियों को चिन्हित कर उनसे राशि की वसूली की जाए और एफआईआर दर्ज कराई जाए.
3 Comments