Mauganj News: मऊगंज जिले में पकड़ी गई नकली सीमेंट फैक्ट्री, एसडीओपी की दविश से मचा हड़कंप
Mauganj SDOP Ankita Sulya: मऊगंज जिले में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, डस्ट मिलकर बनाई जाती थी नकली सीमेंट पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Mauganj News: अगर आप अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं तो जरा एक बार अपनी सीमेंट को जरुर चेक कर लें क्योंकि हो सकता है आपके घर में लगने वाला सीमेंट नकली हो और उसमें 70% तक डस्ट मिलाई गई हो, जी हां मऊगंज जिले में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जहां असली सीमेंट का कुछ प्रतिशत और ज्यादातर डस्ट मिलकर कई जानी-मानी कंपनियों के सीमेंट बैग तैयार किए जाते थे.
दरअसल यह कार्रवाई बीते दिन देर शाम को मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या (Mauganj SDOP Ankita Sulya) के नेतृत्व में की गई है, दरअसल यह नकली सीमेंट कंपनी मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयकारा जंगल जोधपुर टोला में संचालित हो रही थी, नकली सीमेंट कंपनी के कर्मचारी असली कंपनी के बैग में नकली सीमेंट भरने के काम में व्यस्त थे, उसी वक्त मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई जिसके बाद भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया.
ALSO READ: Holi Holiday 2025: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा आदेश, होली के इस दिन रहेगा स्थानीय अवकाश
पुलिस ने जंगल में की घेराबंदी
मुखबिर की सूचना के बाद मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या (Mauganj SDOP Ankita Sulya) ने पूरे मामले की पड़ताल की और फिर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीन तरफ से जंगल में घेराबंदी कर दी, इस दौरान चार मजदूर सहित एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, जब एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर नकली सीमेंट कंपनी का मुआयना किया तो वह खुद भी हैरान रह गई दरअसल नकली सीमेंट कंपनी में कुछ हिस्सा असली सीमेंट और बाकी का 70% से अधिक हिस्सा डस्ट मिलकर एसीसी सीमेंट और परफेक्ट सीमेंट कंपनी की बोरियां तैयार की जा रही थी.
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मिलावट खोर नकली सीमेंट बनाने के लिए अल्ट्राटेक कंपनी की ओरिजिनल सीमेंट का उपयोग करते थे जिसमें डस्ट यानी फ्लाई यस मिलकर नकली और मिलावट युक्त सीमेंट तैयार की जाती थी.
मऊगंज और रीवा जिले में होती थी सप्लाई
जानकारी के अनुसार यह नकली सीमेंट रीवा मऊगंज के साथ उत्तर प्रदेश में हार्डवेयर संचालक और सरकारी ठेकेदारों से साथ गांठ कर उन्हें सप्लाई की जाती थी इसके अलावा घर बनवाने वाले भोले भाले-लोगों को भी यह जुगाड़ू सीमेंट बताकर सस्ते दाम में सीमेंट बेचा करते थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने जड़ा ताला, कार्यवाही से मचा हड़कंप
नकली सीमेंट कंपनी के दो सरगना का नाम आया सामने
नकली सीमेंट कंपनी के दो सरगना का नाम सामने आया है दोनों पार्टनरशिप में यह नकली सीमेंट बनाने का कार्य लंबे अरसे से कर रहे थे जिसमें से पुलिस के मुताबिक रावेन्द्र मिश्रा और कमलेश गुप्ता कि यह नकली सीमेंट कंपनी बताई जा रही है, पुलिस ने मौके से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओरिजिनल 225 बोरी सीमेंट, 190 बोरी डस्ट, 600 बोरी मिलावटी सीमेंट जो एसीसी और परफेक्ट बोरियों में पैक था. इसके अलावा पुलिस ने भारी मात्रा में खाली बोरियों को भी जप्त किया है.