Samsung के इन पुराने फोन में मिलेंगे SAMSUNG S24 ULTRA वाले फीचर्स
आज दुनिया AI की हर जगह बात कर रहा है. इसलिए सारी कंपनियां अपने फोन के AI पर काम कर रही हैं ऐसे में Samsung हालहि में अपने S24 सीरीज को लांच किया है जिसमे से SAMSUNG S24, SAMSUNG S24+ और SAMSUNG S24 ULTRA को कंपनी ने लांच किया है. सैमसंग ने अपने इन स्मार्टफोन्स में टॉप एंड हार्डवेयर दिए हैं, लेकिन इसके साथ ही फोन में खास AI फीचर्स हैं. कंपनी ने Galaxy AI के तहत इन फीचर्स को जोड़ा है. लेकिन अब सैमसंग अपने पुराने कुछ फ़ोन में AI देने बाला है.
बिस्तार
सैमसंग के पुराने फोन यूजर्स को भी सैमसंग द्वारा एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है जैसा कि हर किसी को पता है कि सैमसंग S24 अल्ट्रा या S24 सीरीज के सारे मोबाइल में AI फीचर्स गये हैं. आज दुनिया मे हर जगह AI की बात हो रही है AI दुनिया मे एक ट्रेंड सा बन गया है.इसलिए सैमसंग ने यह बड़ा फैसला लिया है कि सैमसंग के कुछ पुराने फोन में भी AI फीचर्स मिलने वाला है. अब यह कौन से फोन होंगे और क्या क्या फीचर्स मिलेंगे यह जानने के लिए आप सही जगह पर आए हैं,इस खबर की माध्यम से आपको लगभग सारी जानकारी मिल जाएगी की सैमसंग के कौन कौन से फोन में ए फीचर्स मिलेंगे.
SAMSUNG के किन पुराने फ़ोन में AI दिया जाएगा
Galaxy S23, Galaxy S23+, Galaxy S23 Ultra,Galaxy S23 FE, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Tab S9 सीरीज में ये फीचर मिलेंगे. कंपनी ने बताया है कि इन फोनों में AI के बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे.
Galaxy AI कैसे काम करता है
AI की मदद से फोटो आसानी से एडिट कर सकते हैं. पहले आप जब फ़ोटो को एडिट करते थे तो आप सिर्फ किसी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकतें थे लेकिन अब कंपनी ने जेनरेटिव AI की मदद से दूसरे एडिटिंग ऑप्शन को जोडा हैं.अब आप किसी ऑब्जेक्ट को एडिट करके उसी फोटो में किसी दूसरी जगह पर प्लेस कर सकते हैं इसके साथ सैमसंग में ऑटो समराइज का फीचर्स भी जोड़ा है जो बडे डॉक्यूमेंट को शार्ट कर देगा. इसके साथ AI की मदद से आप पोर्ट्रेट शॉट को बूस्ट,नाईट फोटोग्राफी,AI ZOOM, AI स्लो मोशन AI फ़ोटो EDIT, AI HDR जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं. इसके अलावा कंपनी ने AI TRANSLATION का भी फीचर्स जोड़ा है साथ ही फोन में AI LIVE TRANSLATION का फीचर्स मिलता है जो रियल टाइम ट्रांसलेशन करता है इसका इस्तेमाल आप कॉलिंग में भी कर सकते हैं.
Hybrid Car Tax: टाटा को है हाइब्रिड कारों से खतरा, जानिए आखिर क्यों
2 Comments