Hardoi Bull Fight Video: यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और सांड के बीच जबरदस्त फाइट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीच सड़क पर सांड और यूपी पुलिस (UP Police) के हेड कांस्टेबल के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Hardoi Bull Fight Video
Hardoi Bull Fight Video: यूपी पुलिस को अब तक आपने अपराधी गुंडे मावलियों से लड़ते हुए देखा होगा लेकिन आज यूपी पुलिस (UP Police) को सांड से लड़ते हुए भी देख लीजिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और सांड के बीच जबरदस्त फाइट हो रही है.
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi District) का बताया जा रहा है जहां बीच सड़क पर यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और सांड फाइट कर रहे हैं. पुलिसकर्मी सांड से बचने के लिए अपनी बाइक के इर्द-गिर्द घूम रहा है और डंडा लेकर सांड को भगाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं सांड बिना डरे यूपी पुलिस के जवान को खदेड़ रहा है.
पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल अब तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीच सड़क सांड और यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के बीच ‘लाठी फाइट’ हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. #UpdateNews #UPNews #BREAKING_NEWS #viralvideo #YogiAdityanath pic.twitter.com/0DDpF7CZXV
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 8, 2024
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सांड से लड़ाई का यह वीडियो पहला नहीं है इसके पहले भी दो सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए थे जिसमें एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया था सांड की लड़ाई में हरदोई जिले केटड़ियावां थानाक्षेत्र के किस राम किशोर गुप्ता की मौत भी हो गई थी.