Mauganj News: मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा अल्प प्रवास पर मुंबई से पहुंचे मऊगंज
Film actor Kumud Mishra Mauganj visit: मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा अल्प प्रवास पर मऊगंज के बढ़ैया भगवान सिंह गांव पहुंचे और ओड्डा नदी के किनारे किया वृक्षारोपण
Mauganj News: रीवा के चाकघाट में जन्म लेकर अपनी फिल्मों और अभिनय से पूरे देश और विदेश भर में विंध्य का नाम रोशन करने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा (Film actor Kumud Mishra) मुंबई से अल्प प्रवास पर मऊगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मऊगंज जिला अंतर्गत बढ़ैया भगवान सिंह गांव पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और ओड्डा नदी के किनारे वृक्षारोपण करते हुए लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील भी की है.
बढै़या भगवान सिंह मऊगंज जिले की नन्ही नदी, ओड्डा के किनारे बसा एक छोटा और सुंदर सा गांव है जो बघेली बोली के मशहूर नाटककार रंग निदेशक वीरेंद्र सिंह का गाव है, जहाँ पहुंचकर कुमुद मिश्रा संस्था प्रयास के कार्यालय और नदी के तीर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी गांव की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है और आने वाले बच्चों को इससे न केवल अवगत कराने की ज़रूरत है बल्कि कृयान्नवयन की आवश्यकता है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में खेत उगल रहे शव, सड़क के किनारे खेत में मिली युवक की लाश
प्रयास संस्था के ग्राम्यांचल शाखा के युवा संयोजक शालिवाहन सिंह ने कुमुद मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा आपने अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम से बहुमूल्य समय निकाल कर हम ग्रामीण जनो और रंगकर्मियों में ऊर्जा का संचार किया है. बघेली बोली के नाटकों के संदर्भ में हुए विमर्श में कुमुद ने कहा कि बघेली के छोटे नाटकों के मंचन , यहां की संस्कृति और लोकपरंपरा को शामिल करते हुए करना चाहिए और अच्छे नाटकों का मंचन किया जाना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि कुमुद मिश्रा रीवा जिले के चाकघाट निवासी हैं जिन्होंने अनेक धारावाहिकों के साथ ही सुल्तान, राम सिंह चार्ली, राक स्टार, ‘रूस्तम’ ‘जानी एल एल बी’ नेटफ्लिक्स में ‘नज़रअंदाज’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है.
ALSO READ: डिप्टी कलेक्टर पर भृत्य महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
One Comment