Satna News: सतना जिले में गेहूं घोटाला मामले में दर्ज हुई FIR, 13 ट्रक गेहूं हुआ था गायब
मध्य प्रदेश के सतना जिले में गेहूं घोटाला मामले में सरकार ने नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में गेहूं घोटाला मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है सरकार ने 13 ट्रक गेहूं चोरी के मामले में FIR दर्ज की है जिसमें जिला प्रबंधन अमित गौड़ को निलंबित कर दिया गया है इसी के साथ ही कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
बता दें की सतना खरीदी केंद्र से निकल 13 ट्रक गेहूं जिसकी कीमत 96 लाख रुपए थी वह गायब हो गया साथ ही इसके एवज में किसानों को पेमेंट भी कर दिया गया था, इतना ही नहीं इस पूरे मामले में शामिल कर्मचारियों ने गेहूं का परिवहन दिखाकर इसे रेलवे ट्रैक तक दिखा दिया. यह गेहूं उपार्जन केंद्र से वेयरहाउस तक जाना था लेकिन बीच रास्ते में ही 13 ट्रक गेहूं गायब कर दिया गया.
इस पूरे मामले में सतना कलेक्टर ने 19 किसानों के बैंक खातों में रोक लगा दी है इन किसानों के खाते में गेहूं खरीदी का भुगतान किया गया है, गेहूं घोटाला मामले में इन किसानों के बैंक खाते पर प्रतिबंध लगाकर निकासी पर रोक लगा दी गई है.