Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार इस शहर के लिए उड़ान भरेगा विमान
महानगरों की तर्ज पर रीवा एयरपोर्ट भी पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और अब आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी - Rewa Airport News
Rewa Airport: रीवा में भी अब महानगरों की तर्ज पर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है, इस एयरपोर्ट से आप कुछ ही दिनों में अन्य शहरों के लिए उड़ान भरी जाएंगे आदर्श आचार संहिता को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जून महीने में एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.
दरअसल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोकसभा चुनाव की तिथि आ गई और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई जिसके चलते अब तक लोकार्पण का कार्य नहीं हो पाया है. लेकिन अब लोकार्पण की तैयारियां जोरों से चल रही हैं माना जा रहा है कि जैसे ही आदर्श आचार संहिता खत्म होती है वैसे ही रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करके इसे जनता के हवाले कर दिया जाएगा.
रीवा एयरपोर्ट से उड़ान जून महीने के आखिरी सप्ताह तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है और सबसे पहले रीवा से भोपाल के लिए हवाई सेवा प्रारंभ होगी. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
रीवा एयरपोर्ट का निर्माण हो जाने से रीवा सहित विंध्य के लोगों को भरपूर फायदा होने वाला है, अब तक जो लोग हवाई यात्रा करने के लिए जबलपुर, प्रयागराज, बनारस जाते थे उन्हें अब रीवा से ही हवाई सेवा मिल सकेगी. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आगामी 50 सालों के हिसाब से इस एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है.
भोपाल का सफल होगा आसान
रीवा एयरपोर्ट से पहली उड़ान भोपाल के लिए होगी ऐसे में जहां अभी राजधानी भोपाल जाने के लिए ट्रेन से 1 दिन का समय लग जाता है तो वहीं अब हवाई सेवा शुरू हो जाने के बाद रीवा से भोपाल जाने में मात्र कुछ घंटे का समय लगेगा. इसी के साथ ही रीवा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी.
4 Comments