Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के प्रयास से 337 परिवारों में लौटी खुशियां, परिजनों ने जताया आभार
मऊगंज जिले में अभियान चलाकर पुलिस ने 337 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया
Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 337 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है पुलिस के इस प्रयास से 337 परिवारों में फिर से खुशियां लौट आई हैं परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.
पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए 337 व्यक्तियों को दस्तयाब किया है जिसमें 6 किशोरी भी शामिल हैं पुलिस ने 20 दिनों के अंदर ही 337 व्यक्तियों को दस्तयाब कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय एवं एसडीओपी अंकित सूल्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन द्वारा समीक्षा मीटिंग में जिले के लंबित गुमइंसानों की दस्तयाब किए जाने के निर्देश दिए थे, जिसे मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थाना प्रभारी को गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के निर्देश दिए थे, जिसमें पुलिस ने अभियान चलाकर 20 दिवस के अंदर ही 337 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब कर लिया.
दूसरे राज्यों से पुलिस ने किया दस्तयाब
- थाना नईगढी के गुमइन्सान क्रमांक 22/24 की गुमशुदा बिना बताये घर से कही चली जाने पर परिजनो के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे हैवियस कापर्स लगाया गया था गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन कर गुमशुदा को बगलौर से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया.
- थाना हनुमना के अप.क्र. 216/24 धारा 363 ता.हि. मे गुमशुदा घर से बिना बताये चली जाने पर पुलिस के द्वारा 72 घण्टे के अन्दर हरियाणा से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया.
- थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 146/24 धारा 363 ता.हि. की गुमशुदा बालिका उम्र 09 वर्ष एवं 14 वर्ष को गुमने के 24 घण्टे के अन्दर पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया.
- थाना मऊगंज के गुमइन्सान क्रमांक 40/24 की गुमशुदा को मथुरा (उ.प्र.) से सकुशल दस्तयाब किया गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में 15 हजार वर्ग फीट क्षेत्र मे बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम, भूमि आवंटित
One Comment