Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने भिड़े दो हाईवा ट्रक दो की मौत
Mauganj Accident News: मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी पथरिहा गांव में भीषण सड़क हादसा,आमने-सामने भिड़े दो हाईवा ट्रक, दोनों चालक की मौत

Mauganj News: मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी पथरिया में भीषण सड़क हादसा हो गया, आमने-सामने दो हाईवा ट्रको के बीच भिड़ंत हुई है जिसमें दोनों के हाईवा ट्रक चालकों की मौत हो गई है, घटना के बाद मऊगंज रीवा हाईवे नंबर 135 मे जाम लग गया, सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और जाम खुलवाया.
रांग साईड बनी दुर्धटना की बजह
पन्नी पथरिहा मे हुऐ सड़क हादसे की असली बजह रांग साईड से आने वाला हाईवा ट्रक है, सीतापुर रोड पन्नी मोड से आने वाला हाईवा ट्रक जो हाईवे नंबर 135 में डेढ़ किलोमीटर रांग साइड से पथरिहा मोड आ रहा था. वही मऊगंज की तरफ से रीवा की ओर अपनी साईड मे जा रहे हाईवा ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी की दोनो हाईवा ट्रको के चालक घंटो तक केबिन मे फसे रहे. पुलिस ने हाइड्रा ट्रक बुलाकर दोनों ट्रकों को खीचा गया जिसके बाद दोनो चालकों का शव बाहर निकाला जा सका.
जानकारी के मुताबिक अब तक एक ट्रक चालक की पहचान हो पाई है जिसका नाम राजेश सिंह पिता योगेंद्र बहादुर सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी अतरैला विंध्याचल के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर से गिट्टी लोड करने बेला की तरफ जा रहे थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए. वहीं पुलिस दूसरे ट्रक चालक की पहचान करने में लगी हुई है.
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये, परिवार में खुशी का माहौल
मौत का मोड पन्नी मोड़
मऊगंज थाना क्षेत्र का पन्नी मोड़ ऐसा है जहां से अक्सर लोग उल्टी साइड से ही डेढ़ किलोमीटर तक का सफर करते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं, दुर्घटनाओं के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है और लगातार उल्टी साइड आते हैं जिसके कारण घटनाएं घटित होती रहती है, अगर 3 वर्ष के अंतराल की बात की जाए तो यहां एक दर्जन से अधिक मौतें सिर्फ रॉन्ग साइड की वजह से हुई है.
ALSO READ: Mauganj ASP Transfer: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे का तबादला, विक्रम सिंह बने नए ASP