Hyundai Creta N Line: सभी को धूल चटाने आ रही यह पॉवरफुल क्रेटा, इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर
Hyundai Creta N Line कंपनी का पावरफुल वेरिएंट कुछ दिनों में ही भारत में लांच होना बाला है.
Hyundai Creta N Line अभी हाल ही में नई क्रेटा को लांच किया गया है. इसके लांच होने के बाद मार्केट में खलबली सी मच गई है यह इसके बुकिंग नंबर से पता चलता है. हुंडई की नई क्रेटा की लगभग 51000 से भी ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है. लेकिन अब हुंडई की इसी क्रेटा का पॉवरफुल वैरिएंट ( Hyundai Creta N Line) भी मार्केट में जल्द एंट्री करने वाला है. यह गाड़ी कई गाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती है.
Hyundai Creta N Line
हुंडई क्रेटा के नॉर्मल वैरिएंट के अलावा हुंडई उन ग्राहकों के बारे में भी सोचता है जो एक पॉवरफुल गाड़ी चाहतें हैं. ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए हुंडई का N Line वैरिएंट आता है. यह वैरिएंट रेगुलर वैरिएंट की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल होता है. एन लाइन सीरीज में रेगुलर गाड़ियों के पॉवरफुल वैरिएंट को रखा जाता है. लेकिन अब जल्द नई क्रेटा 2024 का N Line वैरिएंट भारत मे लांच होने बाला है.
Hyundai Creta N Line Launch Date
हुंडई क्रेटा के पॉवरफूल एन लाइन वेरिएंट जल्द भारत के मार्केट में आने बाली है. जिसके बाद यह पॉवरफुल गाड़ियों को चाहने वालों की पहली पसंद बन सकती है.
Hyundai Creta N Line वैरिएंट को 11 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
ऐसी होगी Hyundai Creta N Line
नई क्रेटा एनलाइन को कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें पहले से पतले ग्रिल तथा नए बंपर और चौड़े एयर इनलेट्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा हेडलैंप और एलइडी डीआरएल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
New N Line Creta में रेड एसेंट का काफी इस्तेमाल किया जाएगा जो कि हम पहले भी पिछले क्रेटा में देख चुके हैं. क्रेटा एनलाइन वेरिएंट में 18 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं जो इस गाड़ी की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे.
Creta N Line 2024 Engine Option
क्रेटा का एनलाइन वेरिएंट रेगुलर वैरिएंट की तुलना में पॉवरफुल होता है. एन लाइन क्रेटा में 160 एचपी की पावर वाला 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 253Nm पीक टॉक जनरेट करेगा.
Creta N Line 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ लांच हो सकती है.
एन लाइन क्रेटा स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च की जाएगी. यह वेरिएंट रेगुलर क्रेटा से लगभग ₹50000 महंगा हो सकता है इस महीने में ही हुंडई इसकी बुकिंग को भी चालू कर सकती हैं. लांच होने के बाद यह क्रेटा किया सेल्टोस होंडा एलिवेट स्कोडा कुशक फॉक्सवैगन टाइगुन को कड़ी टक्कर देने वाली है.
2 Comments