Madhya Pradesh

MP News: सतना जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया बीजेपी का सदस्य, मामला पहुंचा पुलिस थाना

मध्य प्रदेश के सतना जिले में भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया सदस्य, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने सिटी कोतवाली थाने में लिखी रिपोर्ट

MP News: भारतीय जनता पार्टी बीजेपी जो इन दिनों सदस्यता अभियान चला रही है इस अभियान के तहत हर जिले तहसील और मंडल में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा नेता किस हद तक जाने को तैयार हैं आप इस खबर के माध्यम से जान जाएंगे.

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सदस्यता अभियान के चक्कर में भाजपा के नेता ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ ही बड़ा खेल कर दिया, दरअसल सदस्यता अभियान के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देवेंद्र प्रताप सिंह (Devendra Pratap Singh Satna) के द्वारा सतना समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय को भाजपा का सदस्य बना दिया.

ALSO READ: MP Biggest Railway Junction: यह है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, रोजाना गुजरती है 600 से अधिक ट्रेनें

दरअसल भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे दोनों साथ में बैठा करते थे लेकिन भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने मित्रता का फायदा उठाते हुए रामदास पाण्डेय से उनका मोबाइल फोन मांगा और उन्हें ओटीपी के माध्यम से भाजपा का सदस्य बना दिया.

मैसेज देखकर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष के उड़े होश

सतना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर खुद को भाजपा का सदस्य देख लिया, दरअसल उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें उन्हें भाजपा का सदस्य बनने पर बधाई दी गई थी, जब उन्होंने इस मैसेज को खोल तो उन्हें मालूम चला कि वह भाजपा के सदस्य बन चुके हैं.

ALSO READ: Mauganj News: बोरिंग मशीन ने जमीन पर सो रहे दो मजदूरों को रौंदा, 1 की मौत एक कर रहा अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष

मामला पहुंचा पुलिस थाना

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय ने भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मित्रता का लाभ उठाकर भाजपा का सदस्य बनाए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है, उन्होंने रिपोर्ट में लिखाया कि भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मित्रता का लाभ उठाकर फर्जी तरीके से मेरा मोबाइल फोन लेकर मुझे सदस्य बनाया गया है, फिलहाल भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ BNS की धारा 174 के तहत सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ALSO READ: Rewa Lalitpur Singrauli Rail Line: रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर बड़ी खबर, कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!