MP News: सतना जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया बीजेपी का सदस्य, मामला पहुंचा पुलिस थाना
मध्य प्रदेश के सतना जिले में भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया सदस्य, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने सिटी कोतवाली थाने में लिखी रिपोर्ट
MP News: भारतीय जनता पार्टी बीजेपी जो इन दिनों सदस्यता अभियान चला रही है इस अभियान के तहत हर जिले तहसील और मंडल में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा नेता किस हद तक जाने को तैयार हैं आप इस खबर के माध्यम से जान जाएंगे.
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सदस्यता अभियान के चक्कर में भाजपा के नेता ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ ही बड़ा खेल कर दिया, दरअसल सदस्यता अभियान के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देवेंद्र प्रताप सिंह (Devendra Pratap Singh Satna) के द्वारा सतना समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय को भाजपा का सदस्य बना दिया.
दरअसल भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे दोनों साथ में बैठा करते थे लेकिन भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने मित्रता का फायदा उठाते हुए रामदास पाण्डेय से उनका मोबाइल फोन मांगा और उन्हें ओटीपी के माध्यम से भाजपा का सदस्य बना दिया.
मैसेज देखकर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष के उड़े होश
सतना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर खुद को भाजपा का सदस्य देख लिया, दरअसल उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें उन्हें भाजपा का सदस्य बनने पर बधाई दी गई थी, जब उन्होंने इस मैसेज को खोल तो उन्हें मालूम चला कि वह भाजपा के सदस्य बन चुके हैं.
मामला पहुंचा पुलिस थाना
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पाण्डेय ने भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मित्रता का लाभ उठाकर भाजपा का सदस्य बनाए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है, उन्होंने रिपोर्ट में लिखाया कि भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मित्रता का लाभ उठाकर फर्जी तरीके से मेरा मोबाइल फोन लेकर मुझे सदस्य बनाया गया है, फिलहाल भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ BNS की धारा 174 के तहत सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.
One Comment