Madhya Pradesh

Indore Bank Robbery: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता PNB में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा, 4 लाख रुपए बरामद

इंदौर पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक रिटायर्ड फौजी है जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करता है आरोपी ने बंदूक की दम पर 6.64 लख रुपए की लूट की थी

Indore Bank Robbery: इंदौर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB Robbery) में हुई लूट मामले में 12 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा करते हुए पैसों से भरा बैग बरामद कर लिया है, दरअसल एक दिन पूर्व इंदौर के विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्कीम-54 स्थित शाखा में लूट की बड़ी घटना हुई थी, जहां रेनकोट पहन कर आए लुटेरे ने बंदूक के दम पर 6.64 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया था. 

इंदौर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB Indore) में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा किया है इस पूरी घटना में एक रिटायर्ड फौजी का हाथ है जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करता है, पुलिस CCTV कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर उसके घर तक पहुंची लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था, फिलहाल पुलिस ने पैसे से भरा बैग बरामद कर लिया है जिसमें लूट के चार लाख रुपए मिले हैं.

पुलिस अब फरार आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पता लग रही है यह पूरी घटना मंगलवार की दोपहर करीब 4:30 बजे हुई है जहां पहले नकाबपोश बदमाश अंदर घुसता है और बैंक कैशियर को डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम देता है दिनदहाड़े हुई लूट से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल निर्मित हो गया था.

ALSO READ: MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में छात्रों को बड़ी राहत, दूसरे कॉलेज में किया जाएगा शिफ्ट

रेनकोट और नकाब पहन कर आए थे बदमाश

इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश रेनकोट और नकाब पहन कर आए थे पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग शामिल थे एक बदमाश गेट के बाहर ही बाइक लेकर खड़ा था तो वहीं दूसरा बंदूक लेकर अंदर दाखिल हुआ और फायरिंग करते हुए कैशियर को डरा धमका कर बैग में पैसे भरने को कहता है जिस पर कैशियर 6.64 लाख रुपए की रकम उस बैग में भर देता है.

पैसा मिलने के बाद लुटेरा बैंक से बाहर निकलता है और बाइक में इंतजार कर रहे साथी के साथ पैसे लेकर फरार हो जाता है इस घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसकी पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली फिलहाल आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 6 टीमें गठित की गई है माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

ALSO READ: Indore PNB Bank Robbery: इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े घुसकर हुई लूट, बंदूक के दम पर लूट ले गए पैसे

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!