Indore Bank Robbery: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता PNB में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा, 4 लाख रुपए बरामद
इंदौर पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक रिटायर्ड फौजी है जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करता है आरोपी ने बंदूक की दम पर 6.64 लख रुपए की लूट की थी
Indore Bank Robbery: इंदौर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB Robbery) में हुई लूट मामले में 12 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा करते हुए पैसों से भरा बैग बरामद कर लिया है, दरअसल एक दिन पूर्व इंदौर के विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्कीम-54 स्थित शाखा में लूट की बड़ी घटना हुई थी, जहां रेनकोट पहन कर आए लुटेरे ने बंदूक के दम पर 6.64 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया था.
इंदौर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB Indore) में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा किया है इस पूरी घटना में एक रिटायर्ड फौजी का हाथ है जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करता है, पुलिस CCTV कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर उसके घर तक पहुंची लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था, फिलहाल पुलिस ने पैसे से भरा बैग बरामद कर लिया है जिसमें लूट के चार लाख रुपए मिले हैं.
पुलिस अब फरार आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पता लग रही है यह पूरी घटना मंगलवार की दोपहर करीब 4:30 बजे हुई है जहां पहले नकाबपोश बदमाश अंदर घुसता है और बैंक कैशियर को डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम देता है दिनदहाड़े हुई लूट से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल निर्मित हो गया था.
PNB में लूट का मामला, CCTV में कैद हुआ बदमाश, संदिग्ध के फोटो भी आए सामने #Indore #PunjabNationalBank #CCTVFootage #BankRobbery #MPNews @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/xmdurA3ubo
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 17, 2024
रेनकोट और नकाब पहन कर आए थे बदमाश
इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश रेनकोट और नकाब पहन कर आए थे पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग शामिल थे एक बदमाश गेट के बाहर ही बाइक लेकर खड़ा था तो वहीं दूसरा बंदूक लेकर अंदर दाखिल हुआ और फायरिंग करते हुए कैशियर को डरा धमका कर बैग में पैसे भरने को कहता है जिस पर कैशियर 6.64 लाख रुपए की रकम उस बैग में भर देता है.
पैसा मिलने के बाद लुटेरा बैंक से बाहर निकलता है और बाइक में इंतजार कर रहे साथी के साथ पैसे लेकर फरार हो जाता है इस घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसकी पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली फिलहाल आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 6 टीमें गठित की गई है माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
#WATCH | Madhya Pradesh: Lakhs of Rupees were looted from a Punjab National Bank (PNB) branch by a masked, armed man in Vijay Nagar Police Station area of Indore. (16.07.2024) pic.twitter.com/CiYW53RZIS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2024
One Comment