रीवा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच शुरू, आरटीओ विभाग ने की कार्यवाही
रीवा में भी शुरू हुई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP की जांच पड़ताल आरटीओ ने पांच वाहन चालकों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही - Madhya Pradesh Transport Department
रीवा: देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP को लगाना अनिवार्य हो गया है नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी, कोर्ट के आदेश मिलने के बाद अब प्रशासन ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, इसी क्रम में रीवा में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच शुरू कर दी गई है.
रीवा आरटीओ विभाग (Rewa RTO Department) के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चेकिंग लगाई गई. जहां पर पांच वाहन चालकों के खिलाफ आरटीओ विभाग ने कार्यवाही की है. रीवा आरटीओ विभाग के द्वारा करीब 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई जिसमें पांच वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे थे इसके बाद उन्हें चलन भरना पड़ा.
HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है
HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक अल्युमिनियम निर्मित प्लेट होती है. जो वाहनों के आगे और पीछे लगाई जाती है एचएसआरपी नंबर प्लेट(HSRP Number Plate MP) के ऊपर बाय कोने में एक नीले रंग का क्रोमियम युक्त अशोक चक्र का होलोग्राम लगा होता है. इसके निचले बाय कोने पर एक यूनिक लेजर ब्रांडेड 10 अंकों का स्थाई पहचान संख्या अंकित होती है. Madhya Pradesh Transport Department के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है जो आप यहां पर पढ़ सकते हैं.