Harda Blast: हरदा ब्लास्ट के बाद शुरू हुई जांच तो जगह-जगह मिल रहा पटाखों का जखीरा
Harda Blast के बाद शुरू हुई प्रशासन की जांच तो जगह-जगह फेक जा रहे पटाखे

Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद अब जिले की तमाम पटाखा फैक्ट्री में जांच शुरू हो गई है. प्रशासन की इस कार्यवाही से बचने के लिए अवैध रूप से पटाखे का व्यापार संचालित करने वाले लोग अब पटाखे को अपने कारखाने से निकाल कर खुले में फेंक रहे हैं.
कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें किसानों के खेत में जाने वाली नहर में सुतली बम फेके गए थे तो वहीं Harda Blast के बाद आज एक बार फिर से प्रशासन को पटाखों का जखीरा मिला है. सुतली बम से भर 75 बोरी पटाखे को सबसे व्यस्त दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया इसके बाद हड़कंप मच गया.
ट्रैकमैन राहुल नागले ने बताया कि वह डाउन साइड से आ रहे थे तभी उनकी नजर ट्रैक के समीप स्थित बोरियों पर पड़ी जब बोरियों की चेकिंग की गई तो उसमें सुतली बम भरे हुए थे. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई और जब बोरियों की गिनती की गई तो कल 75 बोरी के लगभग सुतली बम बरामद हुए.
Harda Blast के बाद पूरे प्रदेश में शुरू हुई जांच
हरदा ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश में जांच शुरू कर दी गई है मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा सभी जिले के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं इसके बाद अब अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्रियां और कारोबारी पटाखे को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें खुले में ही फेंक दे रहे हैं.