Madhya Pradeshनौकरी

IPS Agam Jain: जानिए कौन है हाजी शहजाद अली के कोठी पर बुलडोजर चलाने वाले आईपीएस अधिकारी आगम जैन

IPS Officer Agam Jain Biography: छतरपुर पत्थर पथराव कांड का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली की कोठी पर बुलडोजर चला कर चर्चा में आए आईपीएस अधिकारी आगम जैन (Agam Jain) जानिए पूरी बायोग्राफी

IPS Agam Jain: मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुए पथराव कांड की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है जहां एक विशेष समुदाय के लोगों ने थाने में पत्थर बाजी की इस दौरान थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए इस पूरे मामले के बाद छतरपुर एसपी आगम जैन (Chhatarpur SP Agam Jain) की चर्चा हो रही है लोग अब उन्हें सिंघम कह कर पुकार रहे हैं चलिए जानते हैं कौन है आईपीएस अधिकारी आगम जैन.

ALSO READ: MP New District: मध्य प्रदेश में जुड़ने जा रहे दो नए जिले, मोहन कैबिनेट की बैठक में लगेगी मुहर

छतरपुर में एक के बाद एक दो घटनाएं सामने आई पहली घटना 21 अगस्त को हुई जहां भारत बंद के दौरान छतरपुर में भी बवाल हुआ, भारी संख्या में भीम आर्मी और बीएसपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए लेकिन आगम जैन भारी भीड़ के बीच पहुंच कर आंदोलनकारियों  को खदेड़ दिया दरअसल भारत बंद के दौरान बीएसपी और भीम आर्मी एवं अन्य दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे जो दुकानों को बंद करवाना चाहते थे.

वहीं दूसरी घटना छतरपुर पथराव कांड के मामले में सामने आई जहां आगम जैन ने मोर्चा संभालते हुए इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली की 10 करोड़ की कोठी को बुलडोजर से नष्ट कर दिया तो वहीं 200 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की इन दोनों घटनाओं के बाद आगम जैन (IPS Agam Jain) की खूब चर्चाएं हो रही है.

ALSO READ: MP Chhatarpur Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गरजा मोहन का बुलडोजर, चंद घंटे में मिट्टी में मिला दी 5 करोड़ की कोठी

IPS Agam Jain: जानिए कौन है हाजी शहजाद अली के कोठी पर बुलडोजर चलाने वाले आईपीएस अधिकारी आगम जैन

कौन है आईपीएस अधिकारी आगम जैन – IPS Agam Jain

आगम जैन वर्ष 2016 बैच के एक आईपीएस अधिकारी है जो मूलत है राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं आगम जैन एक बेहतरीन लेखन के रूप में भी जाने जाते हैं इन्होंने “कभी गांव गली कॉलेज” नाम से किताब भी लिखी है जो खूब फेमस हो है, इसके अलावा यह अपने “Agam Jain Quora Page” पर भी आर्टिकल लिखने के शौकीन है, जिसके लिए यह अलग-अलग मंचों से सम्मानित भी हो चुके हैं.

मासूम और भोली सी शक्ल के दिखने वाले IPS Agam Jain वर्तमान में छतरपुर के एसपी हैं जिन्होंने अपनी सूझबूझ के दम पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मेंटेन रखा यही वजह है कि इन्हें इन दिनों सिंघम आईपीएस अधिकारी कहकर लोग पुकार रहे हैं.

ALSO READ: IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता साहित बेटी-दामाद भी हैं सरकारी अफसर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!