Business News

Jeep Wrangler: हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है यह एसयूवी, जानें खास बातें और कीमत

Jeep Wrangler Features And Price In India: भारत मे काम करने बाली US की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जीप की एक एसयूवी ऐसी है जो हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है. आइये इस SUV के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Jeep Wrangler: अगर आप एक दमदार एसयूवी लेने की सोच रहे हैं और आपको मुश्किल हो रही है तो आज हम आपकी है मुश्किल खत्म करने वाले हैं इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसी एसयूवी के बारे में जो हर एक कंडीशन में आपका साथ निभैगी ठंडी हो या गर्मी या फिर बरसात यह हर मौसम और हर सड़कों के लिए जबरदस्त है.

US की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Jeep जो भारत मे काफी ज्यादा फेमस है और इस कंपनी के फेमस की वजह कहीं न कहीं जीप रैंगलर है. यह एक एसयूवी ऐसी है जो हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है. यह एसयूवी लगभग सभी ऑफ़रोडिंग लवर्स का सपना है. और कई लोग तो इस गाड़ी का इस्तेमाल ऑफ़रोडिंग के लिए कर भी रहें हैं. इस एसयूवी में अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार फीचर्स मिलते हैं. जीप रैंगलर को लाइफस्टाइल व्हीकल के साथ साथ ऑफ़रोडिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.आईये इस गाड़ी की कीमत इंजन और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

ALSO READ: Triumph Daytona 660: CBR और Ninja की मुश्किलें बढ़ाने लांच हुई यह सुपरबाइक, जानिए कीमत और पॉवर

Jeep Wrangler Features

जीप के रैंगलर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गये है. जिनमे से 12.3 इंच का डिजिटल टचस्‍क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कार प्‍ले और एंड्राइड ऑटो, यू कनेक्ट फीचर्स, सभी वैरिएंट में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम, एक्टिव नॉइज़ कैंसनेशन, रोल मिटिगेशन के साथ ट्रेक्‍शन कंट्रोल,पार्कव्‍यू रियर बैकअप कैमरा, ADAS लेवल 2, फ्रंट रियर और साइड एयरबैग, कई एडवांस एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स, 12वे एडजस्‍टेबल पावर फ्रंट सीट, गोरिल्‍ला ग्‍लास बाला विंडशील्‍ड, प्रीमियम इंटीरियर, बेस्ट ऑडियो सिस्टम के अलावा कई सारे फ़ीचर्स मिलतें हैं.

ALSO READ: Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये तीन नई एसयूवी, जानें डिटेल

Jeep Wrangler Engine

जीप के इस ऑफ़रोडर एसयूवी में कई एडवांस फ़ीचर्स के साथ साथ पावरफुल इंजन मिलता है. रैंगलर में 1955 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 268.2 bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जीप की यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल में उपलब्ध है. जो 10.6kmpl से लेकर 11.4 kmpl तक का माइलेज देती है.

Jeep Wrangler Price In India

जीप के इस लाइफस्टाइल और ऑफ़रोडर व्हीकल की कीमत 67.65 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 71.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह एसयूवी सिर्फ दो वैरिएंट में उपलब्ध है. जिसमे से पहले का नाम jeep Wrangler Unlimited और दूसरे का नाम Jeep Wrangler Rubicon है.

ALSO READ: MG Hector Discount Offer: कई सारे फ़ीचर्स से लोडेड इस एसयूवी में मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!