Mauganj News: मऊगंज जिले में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के आश्रितों को सहायता राशि का ऐलान, उत्तराधिकारी को नौकरी का वादा
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मऊगंज जिले में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को सहायता राशि का ऐलान

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिन पूर्व हुई झड़प के दौरान शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया गया है इसके अलावा आश्रितों को एक करोड रुपए सहायता राशि का ऐलान किया गया है
दरअसल यह पूरी घटना मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गडरा गांव में सामने आई थी जहां एक युवक को आदिवासी परिवार के लोगों ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था, इस दौरान पुलिस की भी झड़प हुई और हमले में एएसआई 25वी बटालियन रामचरण गौतम को चोट आई और फिर उनकी मौत हो गई.
आश्रितों को सहायता राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए स्वर्गीय रामचरण गौतम के आश्रितों को एक करोड रुपए सहायता राशि का ऐलान किया है, इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके इस बलिदान को याद करते हुए दुख प्रकट किया है.
उत्तराधिकारी को नौकरी का वादा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद राम चरण गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय नौकरी का वादा भी किया है, बता दें कि रामचरण गौतम 2 साल बाद रिटायर होने वाले थे लेकिन ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए.