Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने लॉन्च की Affordable टूरिंग बाइक, जानिए कीमत फीचर्स और डिटेल
New Kawasaki Ninja 1100SX को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. जिसमे कई सारे बेहतरीन अपडेट्स मिले है. इस बाइक में नई ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने घरेलू बाजार में नई Ninja 1100 SX को लॉन्च कर दिया है. जिसमे कई सारे तगडे अपडेट्स के साथ साथ नई ग्राफिक्स के साथ पेश किया है. इस बाइक की खास बात है कि यह बाइक अपनी कम्फ़र्टेबल टूरिंग के लिए जानी जाती है.
इसके अलावा Affordable liter Class Touring Bikes के तौर पर इस बाइक (Kawasaki Ninja 1100SX) को जाना जाता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से भी कम है. आइये इस टूरिंग बाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Best Looking बाइक Zontes 350X हर मामले में है तगड़ी, जानें कीमत और फ़ीचर्स
Kawasaki Ninja 1100 SX इंजन
इस Value For Money Touring Bike (Ninja 1100 SX) में बड़ा 1099 सीसी का फोर सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9000 आरपीएम पर 136bhp की पॉवर और 7600 आरपीएम पर 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ALSO READ: Bharat Mobility 2025 में पेश होगीं Hero की तगड़ी दो बाइकें, जानें डिटेल
Kawasaki Ninja 1100 SX फ़ीचर्स
अपडेटेड निंजा 1100 SX में क्विक स्विफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, TFT डिस्प्ले, पावर मोड़, ट्रैक्शन कंट्रोल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, LED लाइट्स, के अलावा डिस्प्ले में बाइक से जुड़ी कई सारी जानकारियां मिलती हैं.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100 SX हुई भारत मे Launch , जानें क्या मिल रहा खास
Kawasaki Ninja 1100SX कीमत
Kawasaki Ninja 1100SX के एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो इस Sport Touring Bike की कीमत 13.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है.