Land Rover Range Rover: करोड़ो की कीमत बाली यह एसयूवी बनी सेलेब्रिटीज़ की पहली पसंद, जानें डिटेल
Range Rover एक ऐसी प्रीमियम एसयूवी है जो आज हर बड़े नेता से लेकर बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है. इस गाड़ी की कीमत ( Range Rover Price) 2.75 करोड रुपये एक्स-शोरूम से शरू होती है. आइये जानतें हैं कि इस गाड़ी को लोग आखिर क्यों इतना पसंद करतें हैं.
Land Rover Range Rover: एक ऐसी प्रीमियम एसयूवी है जो आज हर बड़े नेता से लेकर बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है. इस गाड़ी की कीमत ( Range Rover Price) 2.75 करोड रुपये एक्स-शोरूम से शरू होती है. Land Rover Range Rover: यह एक ऐसी प्रीमियम एसयूवी है. जो आज हर बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है. Range Rover की Price 2.75 करोड रुपये एक्स-शोरूम से शरू होती है.
घरेलू बाजार में प्रीमियम गाड़ी को बेचने वाली कंपनी लैंड रोवर की रेंज रोवर को आज भारत मे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस गाड़ी के इंटीरियर को इतना प्रीमियम डिजाइन किया गया है कि अंदर बैठने वाले को इस गाड़ी में एक बिजनेस क्लास वाली पूरी फील मिलती है. इस गाड़ी में कई सारे लग्जरी फीचर्स दिए गये हैं जो इस गाड़ी को काफी खास बनाता है. जब से Land Rover को टाटा ने खरीदा है,
तब से इस गाड़ी की सेल्स में काफी बूस्ट देखने को मिली है. UK के बाद लैंड रोवर को असेंबल करने वाला भारत पहला देश बन गया है. और अब लैंड रोवर की कई गाड़ियों की कीमत में कमी देखने को मिल सकेगी. Range Rover की खास बात यह है कि भारत में इस गाड़ी को कई सारे सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन काफी ज्यादा पसंद करतें हैं.
उसकी सबसे बड़ी वजह इस गाड़ी का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ एक शानदार रोड प्रेजेंट और बेहतरीन फीचर्स. आइये इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Range Rover Features
इस एसयूवी में कई सारे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं अगर छोटे-मोटे फीचर्स को छोड़कर बड़े फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लाइट, एलईडी फॉग लैंप,कूल्ड गल्वबॉक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 13.1 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एडवांस इंटरनेट फीचर्स जिसमे लाइव लोकेशन, नेविगेशन विथ लाइव ट्रैफिक, गूगल और Alexa कनेक्टिविटी, सेव रूट प्लेस, रिमोट AC On/Off के अलावा फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है.
ALSO READ: Hyundai New Santa Fe: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है यह एसयूवी, जाने कीमत और फीचर्स
Range Rover Dimensions
इस बड़ी एसयूवी के डाइमेंशन के बारे में जान लेतें हैं. रेंज रोवर की लंबाई 5252mm, चौड़ाई 2209mm, ऊंचाई 1870mm और व्हीलबेस 3197mm का मिलता है. इस एसयूवी में 219mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस, 1050 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
Range Rover Price
इस प्रीमियम एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.75 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 4.80 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. अभी हालहि में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी एक 3 लीटर बाली पेट्रोल रेंज रोवर खरीदी है. जिसकी कीमत लगभग 2.96 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: Jeep Meridian: 2 लाख के डिस्काउंट बाली इस एसयूवी में मिलतें हैं सेगमेंट में तगड़े फ़ीचर्स, जानें डिटेल
One Comment