Business News

New Lexus LX 500d: Toyota Fortuner से लंबी-चौड़ी और फ़ीचर्स में दमदार इस एसयूवी की शुरू हुई बुकिंग

घरेलू बाजार में Lexus LX 500d Booking Start हो चुकी है. आपको बता दे कि एलएक्स 500डी टोयोटा की प्रीमियम ब्रांड लेक्सस की पॉवरफुल एसयूवी है. जो करोड़पति लोगों की पहली पसंद है. आइये इस एसयूवी के बारे में जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Lexus LX 500d Booking Start: लेक्सस इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एलएक्स500डी
को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. लेकिन अब कंपनी ने इस प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. लग्जरी के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस वाली इस एसयूवी में क्या क्या फ़ीचर्स ऑफर किए जातें हैं, इंजन कितना पॉवरफुल है और कीमत क्या है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Lexus LX 500d: Spacious SUV with Powerful Features, Booking Started
Lexus LX 500d: Spacious SUV with Powerful Features, Booking Started

Lexus LX 500d फीचर्स

प्रीमियम एसयूवी लेक्सस एलएक्स 500डी में हर किसी के लिए कंफर्ट और सुविधा का काफी ध्यान रखा जाता है जिसके लिए इस एसयूवी में मसाजर सीट मिलती है जो सफर करने वाले यात्री की थकान को दूर करती है. इस एसयूवी के कनेक्टेड फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में E Call SOS, ऑटो कोलिजन नोटिफिकेशन, ड्राइव अलर्ट, टो अलर्ट और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ ही काफी कुछ मिलता है.

ALSO READ: Tesla दे रही बिना ब्याज वाले लोन के साथ जिंदगी भर फ्री चार्जिंग की सुविधा, जानें डिटेल

Lexus LX 500d इंजन

New Lexux LX 500d में 3.3 लीटर का V6 डीजल इंजन मिलता है जो ट्विन टर्बो सिस्टम के साथ आता है. इस इंजन के साथ इस एसयूवी में जबरदस्त पावर और टॉर्क मिलता है. यह एसयूवी तगड़ी ऑफ-रोडिंग के साथ साथ हाईवे में अच्छा कम्फर्ट देती है.

ALSO READ: मात्र 7 हजार की ईएमआई में घर लाएं मारुति की यह कार, जानें डिटेल

Lexus LX 500d कीमत

लेक्सस ने इस फ्लैगशिप एसयूवी को दो वेरिएंट लॉन्च किया हैं, LX 500d Urban की कीमत 3 करोड़ रुपये और LX 500d Overtrail वेरिएंट की कीमत 3.12 करोड़ रुपये रखी गई है.

ALSO READ: मारुति अर्टिगा से भी सस्ती इस एमपीवी में मिलता है तगड़े फ़ीचर्स, जानिए कीमत, माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!