Business News

Mahindra Thar Roxx: खरीदने से पहले जान लीजिए इस थार की 5 खास बातें, जानें डिटेल

देश की बड़ी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड Mahindra Thar Roxx को लांच कर दिया है. और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. अगर आप भी इस एसयूवी को लेने का प्लान बना रहे हैं. तो उसके बारे में पांच खास बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आइये महिंद्रा थार रॉक्स की पांच खास बातों के बारे में जानतें हैं और यह भी जानेंगे कि इस गाड़ी की डिलीवरी आपको कब तक मिलेगी.

Mahindra Thar Roxx: घरेलू बाजार की बड़ी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने सबसे ज्यादा सुर्खियों को बटोरने और ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने बाली अपनी मोस्ट अवेटेड Mahindra Thar Roxx को 15 अगस्त को लांच किया था. लांच के दिन ही इस एसयूवी के कुछ वैरिएंट की,

कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया था. यह एसयूवी डीजल के साथ साथ पेट्रोल में भी उपलब्ध कराई जाएगी. और उम्मीद है कि जल्द ही Thar Roxx की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. अगर आप भी एक एसयूवी को लेने का प्लान बना रहे हैं. यह एसयूवी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है.

ALSO READ: Hyundai Creta EV: भारत की लोकप्रिय एसयूवी का आने बाला है इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए लांच डेट

Mahindra Thar Roxx: खरीदने से पहले जान लीजिए इस थार की 5 खास बातें, जानें डिटेल

अगर आपको पहले से ही इस एसयूवी का इंतजार था और आप इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं तो इस एसयूवी के बारे में पांच खास बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आइये महिंद्रा थार रॉक्स की पांच खास बातों के बारे में जानतें हैं और यह भी जानेंगे कि इस गाड़ी की डिलीवरी आपको कब तक मिलेगी.

ALSO READ: Jeep Wrangler: हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है यह एसयूवी, जानें खास बातें और कीमत

Mahindra Thar Roxx Features

महिंद्रा की मोस्ट अवेटेड 5 डोर थार (Thar Roxx) के फीचर्स के बारे में बात करें तो एसयूवी में कई सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. जो इस एसयूवी को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाता है.महिंद्रा के फाइव डोर थार में पेनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ वायरलेस चार्जर,

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर, कई ड्राइव मोड, 9 स्पीकर वाला हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. जो इसको 3 डोर थार की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम और एक फैमिली कार बनाता है.

ALSO READ:  Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल

Thar Roxx की 5 खास बातें.

1. महिंद्रा थार रॉक्स के खास बातों के बारे में बात करें तो, इस गाड़ी का इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. अगर आप इस गाड़ी के इंटीरियर को देखेंगें या आप दूर तक का सफर करते हैं, तो आपको कहीं से यह नहीं लगेगा कि यह एक ऑफ रोडर एसयूवी है. यह एसयूवी अंदर से बिल्कुल लग्जरी फील देगी. इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.  जो आपके सफर को आरामदायक बनाने में मदद करेंगें.

2. महिंद्रा थार रॉक्स में आपको अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलेगा. अगर आप इसका डीजल वैरिएंट लेतें हैं तो सिटी में भी आप आसानी से 13-14 तक का माइलेज आसानी से निकाल सकतें हैं.

ALSO READ: Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये तीन नई एसयूवी, जानें डिटेल

3. थार रॉक्स के इंजन पॉवर की बात करें तो इस एसयूवी के डीजल और पेट्रोल दोनो इंजन ऑप्शन में आपको भरपूर पावर देखने को मिलेगी. आपको सफर के दौरान यह एसयूवी एक पावरफुल गाड़ी का पूरा फील देगी.

4. इस एसयूवी में 5 लोगों के हिसाब से भरपूर जगह मिलेगी. अगर इस एसयूवी में कोई 5 जने के साथ लंबा सफर करता है तो भी उसको कहीं भी स्पेस की कमी नही होगी.

5.  इस एसयूवी में 19 इंच का एलॉय व्हील्स दिया गया है जो इस एसयूवी को प्रीमियम फील तो देता ही है साथ ही इस गाड़ी में बड़े टायर की वजह से अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है जो आपको हार्ड ऑफ-रोडिंग करते समय काफी मदद करेगी.

कब मिलगी थार रॉक्स की डिलीवरी

इस एसयूवी के डिलीवरी डेट के बारे मे बात करें तो  इस  गाड़ी की डिलीवरी आपको दशहरा के आसपास देखने को मिल सकती है.

ALSO READ:  Hyundai New Santa Fe: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है यह एसयूवी, जाने कीमत और फीचर्स

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!