Business News

Mahindra XUV 3XO हुई लांच, 7.49 लाख की शुरुआती कीमत वाली यह एसयूवी ऑटो मार्केट में मचाने आ रही धमाल

महिंद्रा ने अपनी Sub-Compact एसयूवी महिंद्रा xuv 3X0 को लांच कर दिया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है. आइये इस एसयूवी में मिलने बाले फीचर्स के बारे पूरी तरह जान लेतें हैं

WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV 3XO: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड सव कॉम्पैक्ट एसयूवी Xuv 3XO को लांच कर दिया है इससे साथ ही कंपनी धीरे धीरे अपनी सभी गाड़ियों को अपडेट करके एक फ्रेस गाड़ियों के लाइनअप को तैयार करने की कोशिश में लगी है.

Mahindra XUV 3XO हुई लांच, 7.49 लाख की शुरुआती कीमत बाली यह एसयूवी ऑटो मार्केट में मचाएगी धमाल, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आ रही है यह कार .

जैसा कि आप सभी को पता है कि देश मे एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा का एक तरफ़ा राज है और कंपनी पूरी कोशिश में है कि ग्राहकों के उन सभी मांगों को पूरा किया जाए तो महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने बाले ग्राहक चाहतें हैं. इसका सीधा उदाहरण xuv 3XO में देखा जा रहा है.

कंपनी ने इस बार अपनी इस एसयूवी में फीचर्स के मामले में सारी कमियों को पूरा कर दिया है.
लांच होने के बाद यह गाड़ी कई गाड़ियों के सेल्स पर बुरा असर डाल सकती है.
आइये महिंदा की इस गाड़ी में मिलने बाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल्स से जान लेतें हैं.

ALSO READ: फोर्स ने किया 5 डोर गुरखा को पेश, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आती है यह ऑफ़रोडिंग एसयूवी

फीचर्स

महिंद्रा ने उन लोगों के इंतजार को खत्म कर दिया है जिन्हें कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO का इंतजार था. कंपनी ने इस बार इस गाड़ी में फीचर की कोई कमी नही छोड़ी है. इस गाड़ी में सेगमेंट 1st सबसे बड़ा सनरूफ दिया गया है साथ है इसके इंटीरियर को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.

इसमें Harman Kardon का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है जो कि 7 स्पीकरों से लैस है. इसके साथ साथ इस गाड़ी में बायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉएड ऑटो, एलईडी लाइट्स, एलईडी फोगलैंप, सॉफ्टटच इंटीरियर, सेकंड रो में तीनों पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट के साथ साथ, 

ADAS, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट्स के साथ साथ और भी फीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही, होगी कड़ी कार्रवाई

इंजन

महिंद्रा के इस गाड़ी के इंजन और पावर की बात करें तो इस गाड़ी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. कंपनी के अनुसार यह गाड़ी सिर्फ़ 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार को पकड़ सकती है. अगर यह एसयूवी कंपनी के इस दावे में खरी उतरती है तो यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार होगी.

Mahindra XUV 3XO हुई लांच, 7.49 लाख की शुरुआती कीमत बाली यह एसयूवी ऑटो मार्केट में मचाएगी धमाल, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आ रही है यह कार .

ALSO READ: Mumbai indians के कप्तान Hardik Pandya के पास है करोड़ो की कारो का कलेक्शन, यह है उनकी सबसे पॉवएरफुल कार

कीमत

महिंद्रा के इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस XUV 3XO की डिलीवरी मई से शुरू होगी. आइये जिसके सभी वैरिएंट की कीमत के बारे मे जान लेतें हैं. 

वेरिएंट्स कीमत एक्स शोरूम
MX1 PRO 7.49 लाख
MX2 PRO 8.99 लाख
MX2 PRO AT 9.99 लाख
MX3 9.49 लाख
AX5 10.69 लाख
AX5L MT 11.99 लाख
AX5L AT 13.49 लाख
AX7 12.49 लाख
AX7L 13.99 लाख

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!